ETV Bharat / state

कौशाम्बी: बीडीओ की महिला आयोग पर टिप्पणी, बोले- क्या अब शौचालय भी बनवायेगा आयोग - bdo

बीडियो की टिप्पणी  के बारे में जब ऊषा रानी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीडियो ने कोई टिप्पणी नहीं की है. उनका सिर्फ इतना कहना है कि पीड़िता सीधे मेरे पास आ जाती. महिला आयोग के पास जाने की क्या जरुरत थी.

महिलाओं की समस्याएं सुनती राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 5:46 AM IST

कौशाम्बी: मंझनपुर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने जन सुनवाई की . जन सुनवाई में कुल पांच मामले पेश हुए. एक महिला ने शौच जाते समय मारपीट की शिकायत की. जिसको लेकर ऊषा रानी ने बीडीओ को फोन किया तो बीडीओ ने आयोग पर ही टिप्पणी कर डाली.

सुनवाई कर रही राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी के मुताबिक बुधवार को कुल पांच शिकायतें उनके समक्ष आई है. जिसमें दो न्यायालय में विचाराधीन मामले थे. जिसके अधिवक्ताओं से बात कर निस्तारण के बारे में जानकारी ली गई है.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना

ऊषा रानी ने बताया कि एक महिला ने अपने घर में शौचालय न होने की शिकायत की. उसने कहा कि शौचालय न होने पर बीडीओ साहबसे बात की है तोउन्होंने शौचालय देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं से सम्बंधित जितनी भी समस्याएंहोती हैं उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाता है.

उन्होंने आगे कहा किमहिला के घर शौचालय पर सवालपूछा तो पीड़िता ने बताया कि उसने अभी शौचालय नहीं बनवाया है. जिसके लिए मैंने सीधा बीडीओ साहब से बात की.
इस दौरान बीडीओ ने फोन पर कहा किक्या अब शौचालय कीशिकायत भी महिला आयोग से होगी.

ऊषा रानी ने बताया कि बीडीओ साहब का कहना है कि प्रधान अपने स्तर पर सभी को शौचालय दे रहे हैं तो यह बात उनको सीधे जाकर भी बोलनी चाहिए थी. यह मारपीट का मामला था तो मैंने थोड़ा कठोरता से होकर पूछा इस वजह से बात यहां तक पहुंच गई.

undefined

बीडियो की आयोग पर की गईटिप्पणी के बारे में जब ऊषा रानी से पूछा गया तोउन्होंने बताया कि बीडियो ने कोई टिप्पणी नहीं की है. उनका सिर्फ इतना कहना है कि पीड़िता सीधे मेरे पास आ जाती. महिला आयोग के पास जाने की क्या जरुरत थी.

कौशाम्बी: मंझनपुर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने जन सुनवाई की . जन सुनवाई में कुल पांच मामले पेश हुए. एक महिला ने शौच जाते समय मारपीट की शिकायत की. जिसको लेकर ऊषा रानी ने बीडीओ को फोन किया तो बीडीओ ने आयोग पर ही टिप्पणी कर डाली.

सुनवाई कर रही राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी के मुताबिक बुधवार को कुल पांच शिकायतें उनके समक्ष आई है. जिसमें दो न्यायालय में विचाराधीन मामले थे. जिसके अधिवक्ताओं से बात कर निस्तारण के बारे में जानकारी ली गई है.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना

ऊषा रानी ने बताया कि एक महिला ने अपने घर में शौचालय न होने की शिकायत की. उसने कहा कि शौचालय न होने पर बीडीओ साहबसे बात की है तोउन्होंने शौचालय देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं से सम्बंधित जितनी भी समस्याएंहोती हैं उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाता है.

उन्होंने आगे कहा किमहिला के घर शौचालय पर सवालपूछा तो पीड़िता ने बताया कि उसने अभी शौचालय नहीं बनवाया है. जिसके लिए मैंने सीधा बीडीओ साहब से बात की.
इस दौरान बीडीओ ने फोन पर कहा किक्या अब शौचालय कीशिकायत भी महिला आयोग से होगी.

ऊषा रानी ने बताया कि बीडीओ साहब का कहना है कि प्रधान अपने स्तर पर सभी को शौचालय दे रहे हैं तो यह बात उनको सीधे जाकर भी बोलनी चाहिए थी. यह मारपीट का मामला था तो मैंने थोड़ा कठोरता से होकर पूछा इस वजह से बात यहां तक पहुंच गई.

undefined

बीडियो की आयोग पर की गईटिप्पणी के बारे में जब ऊषा रानी से पूछा गया तोउन्होंने बताया कि बीडियो ने कोई टिप्पणी नहीं की है. उनका सिर्फ इतना कहना है कि पीड़िता सीधे मेरे पास आ जाती. महिला आयोग के पास जाने की क्या जरुरत थी.

Intro:ANCHOR-- कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हॉउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने जन-सुनवाई की | जन सुनवाई में कुल 05 मामले पेश हुए । जिस पर एक महिला ने शौच जाते समय मारपीट की शिकायत किया जिस पर महिला आयोग की सदस्या ने जब बीडीओ को फोन किया तो बीडीओ ने आयोग पर टिप्पणी कर दी । जनसुनवाई के इस कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासन और और महिला संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे | 






Body:सुनवाई कर रही राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी के मुताबिक आज कुल 5 शिकायते उनके समक्ष आई है | जिसमे दो न्यायालय में विचाराधीन मामले थे | जिसके अधिवक्ताओ से बात कर निस्तारण के बारे में जानकारी ली गई है | एक महिला ने अपने घर में शौचालय की शिकायत कि वो मारपीट का मामला है शौचालय न होने पर वीडीओ साहब से बात की गई है उन्होंने शौचालय देने की बात कही है  l महिलाओ से सम्बंधित जितनी भी समस्याए होती है चाहे वो मेरे सम्बंधित हो या न हो पर मेरे द्वारा उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाता है  महिला के घर शौचालय न होने के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया की शौच जाते समय मारपीट की शिकायत कि गई थी l जिसपर मैंने शौचालय न होने के बारे में पूछा कि क्या आपके घर में शौचायल नहीं है तो इसपर पीड़िता ने बताया कि उसने अभी शौचालय नहीं बनवाया है जिसके लिए मैंने सीधा वीडीओ साहब से बात की अब उनके घर शौचालय बनवा दिया जायेगा l 








Conclusion:इस दौरान वीडीओ ने फोन पर कहाँ कि क्या अब शौचालय की शिकायत भी महिला आयोग से होगी  इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि बात को आप दूसरी तरफ न लेजाए वीडिओ साहब ने कहा है कि क्या अब शौचायल की शिकायत भी महिला आयोग से पूर्ण होगी l  उनका कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि लोगो के अंदर इतनी जागरूकता होनी चाहिए सरककर इतनी ज्यादा टीवी और हर जगह  इतना प्रचार करती है जब तक आदमी खुद में नहीं सोचेगा कि मुझे ये काम करवाना है सब चीज उठ कर नहीं आता है l  वीडीओ साहब का कहना है कि प्रधान अपने लेबल पर सभी को शौचालय दे रहे है तो ये बात उनको सीधे जाकर भी बोलनी चाहिए थी  l ये मारपीट का मामला था तो मैंने थोड़ा ईस्ट्रीक होकर पूछा इस वजय से बात यह तक पहुंच गई l  आयोग पर इस तहर की टिपण्णी करने के सवाल पर उन्होंने कहा की कोई टिप्पणी नहीं की है उनकी एक जनरल बात थी कि पीड़िता सीधे मेरे पास आ जाती l 





 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.