कौशांबी: माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए लगातार कावायदें चल रही हैं. परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग के साथ इस बार प्रवेश पत्र में बारकोड की व्यवस्था की गई है. बारकोड को स्कैन करते ही परीक्षार्थियों की कुंडली सामने आ जाएगी.
इससे दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने वाले मुन्ना भाइयों पर नकेल कसी जाएगी और परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई जा सकेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी केंद्र व्यवस्थापकओं को ट्रेनिंग देने के बाद इसकी जानकारी दे दी गई है.
18 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में जिले में 77 केंद्रों पर 45 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के पन्नों की अदला बदली रोकने के लिए बोर्ड ने कोडिंग वाली उत्तरपुस्तिका जारी की है. हर पन्ने में अंकित कोड से पन्नो की अदला बदली से गड़बड़ी करने का मामला खुल जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: मलमलिया में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय, सीएम ने की घोषणा
इस बार के प्रवेश पत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बारकोड की व्यवस्था की है. बारकोड को स्कैन करते ही परीक्षार्थियों का डाटा सामने आ जाएगा, जिससे मुन्ना भाइयों पर नकेल कसी जा सकेगी.
-सत्येंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक