ETV Bharat / state

जमीन पैमाइश के लिए लेखपाल ने मांगी दो हजार रिश्वत, ऑडियो वायरल - लेखपाल का ऑडियो वायरल

यूपी के बरेली में लेखपाल का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में लेखपाल जमीन की पैमाइश कराने के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. एसडीएम का कहना है कि ऑडियो की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऑडियो वायरल
ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:58 PM IST

बरेली: योगी सरकार की सख्ती के बाद भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास का है. यहां जमीन की पैमाइश करने के नाम पर तहसील के एक लेखपाल ने भाजपा नेता से पैसे मांगे. इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पीड़ित ने डीएम से की शिकायत
तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी राहुल गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास दो बीघा जमीन खरीदने का सौदा किया है. जिसकी सटीक जानकारी और पैमाइश के लिए उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल से कई बार कहा, लेकिन वह बहाना करके टालते रहे. बुधवार सुबह राहुल ने फिर से लेखपाल को फोन किया और जमीन की पैमाइश करने की गुजारिश की. इस पर लेखपाल ने दो हजार रुपये की मांग की.

राहुल ने अपने आप को भाजपा के मंडल अध्यक्ष और विधायक दोनों का करीबी बताया. बावजूद इसके लेखपाल ने राहुल की एक भी नहीं सुनी. राहुल और लेखपाल के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल ने लिखित में जिलाधिकारी से शिकायत भी की है. इस ऑडियो में लेखपाल बेखौफ होकर रिश्वत मांग रहा है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं दूसरी तरफ लेखपाल रामेंद्र शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी से रिश्वत नहीं मांगी है. साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता को पहचानने से भी इनकार किया है. एसडीएम मीरगंज जुनैद अहमद ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसकी सत्यता जानने के बाद ही जांच की जाएगी.

बरेली: योगी सरकार की सख्ती के बाद भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास का है. यहां जमीन की पैमाइश करने के नाम पर तहसील के एक लेखपाल ने भाजपा नेता से पैसे मांगे. इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पीड़ित ने डीएम से की शिकायत
तहसील क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी राहुल गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास दो बीघा जमीन खरीदने का सौदा किया है. जिसकी सटीक जानकारी और पैमाइश के लिए उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल से कई बार कहा, लेकिन वह बहाना करके टालते रहे. बुधवार सुबह राहुल ने फिर से लेखपाल को फोन किया और जमीन की पैमाइश करने की गुजारिश की. इस पर लेखपाल ने दो हजार रुपये की मांग की.

राहुल ने अपने आप को भाजपा के मंडल अध्यक्ष और विधायक दोनों का करीबी बताया. बावजूद इसके लेखपाल ने राहुल की एक भी नहीं सुनी. राहुल और लेखपाल के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल ने लिखित में जिलाधिकारी से शिकायत भी की है. इस ऑडियो में लेखपाल बेखौफ होकर रिश्वत मांग रहा है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं दूसरी तरफ लेखपाल रामेंद्र शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी से रिश्वत नहीं मांगी है. साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता को पहचानने से भी इनकार किया है. एसडीएम मीरगंज जुनैद अहमद ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसकी सत्यता जानने के बाद ही जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.