कौशांबीः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर एक परिवार ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया. इतना ही नही पुलिस टीम को घेर कर हाथापाई की गई. एक सिपाही से राइफल छीनने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपितों की तलाश मे छापे मार रही है.
घटना मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की है. यहां जगन्नाथपुर गांव मे सगे भाई धर्मपाल व शिवलाल के बीच लकड़ी काटने का विवाद सोमवार को हुआ था. धर्मपाल व शिवलाल के बीच मारपीट हो गई थी. पीड़ित धर्मपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी. तहरीर मिलने के बाद भी कोतवाली पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची. दूसरे दिन पुलिस जांच के लिए पहुंची.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
पूछताछ में आरोपी पक्ष के शिवलाल व उसके लड़के वीरेंद्र और पिंटू मौके से फरार मिले. आरोप है कि पुलिस शिवलाल कि तलाश में पड़ोसी सुनील पुत्र गोवर्धन से जानकारी ले रही थी. इसी दौरान सुनील की बहन ने पुलिस कर्मियों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. तभी सुनील, गोवर्धन व आरती ने आक्रोशित होकर पुलिस टीम कर हमला बोल दिया. पुलिस वाहन को घेर कर पुलिस कर्मियों से हाथापाई व राइफल छीनने का प्रयास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा का कहना है कि मोहब्बतपुर पइंसा थाने की पुलिस के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की है. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. कोई बख्शा नहीं जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप