कौशांबीः जिले में सोमवार को श्रद्धालुओं से भरे अप्पे(ऑटो) में बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अप्पे खाई में पलट गया. जिससे अप्पे में सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के चतुरीपुर गांव के पास की है. जहां महेवाघाट थाना क्षेत्र (Mahewaghat Police Station Area)के शाहपुर निवासी गया प्रसाद और होरी लाल अपने अन्य लोगों के साथ नवरात्रि के प्रथम दिन पर गंगा स्नान और माता शीतला के दर्शन पूजन करने के लिए कड़ाधाम जा रहे थे. अप्पे में सवार सभी लोग जैसे ही चतुरीपुर गांव के पास पहुंचे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अप्पे में पीछे से टक्कर मार दिया. इस हादसे में अप्पे के खाई में पलट गया. जिससे ने अप्पे में सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- पुंछ से राजौरी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 25 घायल
अप्पे की पलटने की सूचना मिलते ही सैनी कोतवाली मौके पर पहुंच गई. जहां सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार बताया हो गया. इस हादसे को लेकर सैनी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-सरकार ने जिन ट्वीट को ब्लॉक करने के आदेश दिए उनमें 50-60 प्रतिशत अहानिकारक : ट्विटर