ETV Bharat / state

यूपी और बिहार में लोकतंत्र की मर्यादाओं की उड़ाई जा रही धज्जियांः अखिलेश यादव - बिहार में भाजपा सरकार

यूपी के कौशांबी में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और बिहार की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो बिहार में हो रहा है, वह बहुत ही गलत हो रहा है. यूपी और बिहार में लोकतंत्र की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ गई हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:09 PM IST

कौशांबीः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और बिहार की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो बिहार में हो रहा है, वह बहुत ही गलत हो रहा है. क्योंकि इतना अपमानित विधायक लोकतंत्र में कभी नही हुए होंगे. ये शर्मनाक और निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सदस्य को उठाकर बाहर फेंक दिया गया. विधायक को आईएएस, आईपीएस लोगो ने मारा है. अगर ये सीमा लोकतंत्र में होगी, तो लोकतंत्र नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकतंत्र की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ गई हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त
अखिलेश यादव ने कहा कि क्या किसी मुख्यमंत्री की ये भाषा हो सकती है की ठोक दो. मुख्यमंत्री की ये भाषा की ठोक दो, तो सोचो पुलिस क्या करेगी. उसी का परिणाम है कि लॉ एंड ऑडर सब से ज्यादा खराब हो गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में आये दिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं और लोग सताए जा रहे हैं. आये दिन जो लोगों के साथ व्यवहार हो रहा है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के 100 नंबर नाम बदलकर 112 कर दिया लेकिन सुधार नहीं किया.

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में भाजपा का होगा सफाया
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार भले ही बता रही है कि स्वस्थ्य विभाग में बहुत अच्छी योजना है. लेकिन हम जानना चाहते हैं कि कहां गरीबों का इलाज हो रहा है. फिर ये तो डिप्टी सीएम का जिला है और सरकार से सीधा संपर्क है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में डिप्टी सीएम के गृह जनपद कौशांबी से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. कौशांबी जिले से भारतीय जनता पार्टी के शून्य विधायक जिता कर कौशाम्बी के लोग भेजेंगे.
पंचायत चुनाव कराने से डर रही भाजपा सरकार
अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी. छोटे दलों के लिए रास्ता हमेशा खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से घबरा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जहां जाते हैं, वहां उनका काले झंडों से स्वगत होता है. सरकार अपनी नीयत साफ नहीं कर रही है. इसलिये पंचायत चुनाव को लेकर कभी हाईकोर्ट, कभी सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है.

कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव सबसे पहले मंझनपुर स्थित सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू के विद्यालय पहुंचकर वहां का जायजा लिया. इसके बाद वह करारी कस्बा स्थित सपा के जिला महासचिव मौला बॉक्स के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने नव दंपत्ति परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल समेत अन्य कई सपा नेता मौजूद रहे. सपा के जिला महासचिव के घर शिरकत करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चरवा के लिए रवाना हो गए. जहां अखिलेश यादव सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और हालचाल जाना.

कौशांबीः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और बिहार की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो बिहार में हो रहा है, वह बहुत ही गलत हो रहा है. क्योंकि इतना अपमानित विधायक लोकतंत्र में कभी नही हुए होंगे. ये शर्मनाक और निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला सदस्य को उठाकर बाहर फेंक दिया गया. विधायक को आईएएस, आईपीएस लोगो ने मारा है. अगर ये सीमा लोकतंत्र में होगी, तो लोकतंत्र नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकतंत्र की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ गई हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त
अखिलेश यादव ने कहा कि क्या किसी मुख्यमंत्री की ये भाषा हो सकती है की ठोक दो. मुख्यमंत्री की ये भाषा की ठोक दो, तो सोचो पुलिस क्या करेगी. उसी का परिणाम है कि लॉ एंड ऑडर सब से ज्यादा खराब हो गया है. उत्तर प्रदेश और बिहार में आये दिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं और लोग सताए जा रहे हैं. आये दिन जो लोगों के साथ व्यवहार हो रहा है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के 100 नंबर नाम बदलकर 112 कर दिया लेकिन सुधार नहीं किया.

डिप्टी सीएम के गृह जनपद में भाजपा का होगा सफाया
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार भले ही बता रही है कि स्वस्थ्य विभाग में बहुत अच्छी योजना है. लेकिन हम जानना चाहते हैं कि कहां गरीबों का इलाज हो रहा है. फिर ये तो डिप्टी सीएम का जिला है और सरकार से सीधा संपर्क है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में डिप्टी सीएम के गृह जनपद कौशांबी से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. कौशांबी जिले से भारतीय जनता पार्टी के शून्य विधायक जिता कर कौशाम्बी के लोग भेजेंगे.
पंचायत चुनाव कराने से डर रही भाजपा सरकार
अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी. छोटे दलों के लिए रास्ता हमेशा खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से घबरा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जहां जाते हैं, वहां उनका काले झंडों से स्वगत होता है. सरकार अपनी नीयत साफ नहीं कर रही है. इसलिये पंचायत चुनाव को लेकर कभी हाईकोर्ट, कभी सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है.

कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव सबसे पहले मंझनपुर स्थित सपा नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू के विद्यालय पहुंचकर वहां का जायजा लिया. इसके बाद वह करारी कस्बा स्थित सपा के जिला महासचिव मौला बॉक्स के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने नव दंपत्ति परिवार को अपना आशीर्वाद प्रदान किया. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल समेत अन्य कई सपा नेता मौजूद रहे. सपा के जिला महासचिव के घर शिरकत करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चरवा के लिए रवाना हो गए. जहां अखिलेश यादव सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और हालचाल जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.