कौशांबी: यूपी पुलिस के एक दारोगा जी चौकी में अपनी सीट पर बनियान और तौलिया पहनकर बैठे थे और महिलाओं की फरियाद सुन रहे थे. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि दारोगा बनियान और टॉवल लपेटकर महिलाओं की फरियाद सुन रहे हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
बताया जा रहा कि महिलाएं किसी बात को लेकर सिंघिया चौकी पहुची थीं, जहां दारोगा बनियान और टॉवल में लपेटकर लोगों की फरियाद सुन रहे थे, जब महिलाएं दारोगा को बनियान टॉवल में देखा तो वह सन्न रह गई थीं. किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र की सिंघिया चौकी का है.
-
यूपी पुलिस का नया ड्रेस कोड! दारोगा जी अर्धनग्न होकर महिलाओं की सुन रहे शिकायत
— ETVBharat UttarPradesh (@ETVBharatUP) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उत्तर प्रदेश पुलिस एक अलग तरह की यूनिफार्म में रहती है. लेकिन, कौशांबी में दारोगा जी एक अनोखे ड्रेस कोड में अपनी चौकी पर बैठते हैं और लोगों की शिकायत सुनते हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/6VGI1wczCy
">यूपी पुलिस का नया ड्रेस कोड! दारोगा जी अर्धनग्न होकर महिलाओं की सुन रहे शिकायत
— ETVBharat UttarPradesh (@ETVBharatUP) November 7, 2023
उत्तर प्रदेश पुलिस एक अलग तरह की यूनिफार्म में रहती है. लेकिन, कौशांबी में दारोगा जी एक अनोखे ड्रेस कोड में अपनी चौकी पर बैठते हैं और लोगों की शिकायत सुनते हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/6VGI1wczCyयूपी पुलिस का नया ड्रेस कोड! दारोगा जी अर्धनग्न होकर महिलाओं की सुन रहे शिकायत
— ETVBharat UttarPradesh (@ETVBharatUP) November 7, 2023
उत्तर प्रदेश पुलिस एक अलग तरह की यूनिफार्म में रहती है. लेकिन, कौशांबी में दारोगा जी एक अनोखे ड्रेस कोड में अपनी चौकी पर बैठते हैं और लोगों की शिकायत सुनते हैं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/6VGI1wczCy
बताया जा रहा है कि बालक मऊ गांव में दो पक्ष में कुछ घरेलू विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर महिलाएं सिंघिया चौकी पर शिकायत करने के लिए गई थीं. आरोप है कि चौकी प्रभारी राम नारायण सोनकर महिलाओं के सामने बनियान और तौलिया लपेट कर आ गए. साथ ही अपने ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर महिलाओं से बातचीत करने लगे. इस महिलाएं हिचकिचाईं लेकिन, फिर उन्होंने अपनी फरियाद चौकी इंचार्ज से बताई.
इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि एक तरफ उत्तर. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं के लिए अलग से महिला हेल्प डेक्स बनवा रहे हैं और दूसरी तरफ पुलिस विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. चौकी प्रभारी की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने खबर का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी राम नारायण सोनकर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा को सौंप दी गई है.