कौशांबीः उत्तर प्रदेश में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कौशाम्बी जिले का है, जहां छत पर सो रही तीन बहनों के ऊपर किसी अज्ञात बदमाश ने एसिड फेंक दिया. इस घटना में एक युवती चेहरे समेत कई जगह गंभीर रूप से झुलस गई. सुबह घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
घटना करारी थाना क्षेत्र के पंचम्भा गांव की है, जहां के निवासी अनीस अहमद की तीन बेटियां रन्नो, तन्नो और हिना शुक्रवार रात छत पर सो रही थीं. आधी रात को किसी शरारती तत्व ने छत पर सो रही तीनों बहनों पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में तन्नो के ऊपर एसिड पड़ गया, जिससे उसका चेहरा गम्भीर रूप से झुलस गया, जबकि अन्य दो बहनें मामूली रूप से झुलस गई हैं.
परिजनों के अनुसार, एसिड पड़ते ही तीनों बहनें चिल्लाने लगीं. शोर सुनकर परिजन भी जग गए. परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. पीड़िता के पिता अनीस अहमद ने बताया कि इस घटना में तन्नो गम्भीर रूप से झुलस गई और उसके कपड़े भी जल गए हैं. वहीं चेहरा पानी से साफ करने पर चमड़ा निकल गया. इस मामले की सूचना पुलिस को उन्होंने सुबह दी, जिसके बाद घयाल तन्नो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसिड पीड़िता की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पीड़िता के पिता के मुताबिक, परिवार के ही कुछ लोगों से संपत्ति बंटवारे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है, लेकिन इस घटना को अंजाम किसने दिया, यह उन्हें नहीं मालूम है. परिजनों ने किसी को देखा नहीं है.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि युवती के ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंका गया है, जिससे वह झुलस गई है. युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.