ETV Bharat / state

Kaushambi News : धर्मपरिवर्तन न करने पर महिला की हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव

कौशाम्बी में धर्मपरिवर्तन न करने पर एक महिला की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला पर नमाज पढ़ने और धर्मपरिवर्तन का लगातार दवाब बनाता था.

Murder in Kaushambi
Murder in Kaushambi
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:32 PM IST

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव

कौशाम्बीः जिले में बुधवार को धर्मपरिवर्तन न करने पर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. गुरुवार को हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से हत्यारोपी घायल हो गया. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज जारी है. मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को धर्मांतरण नहीं करने पर महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मामले में परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान गुरुवार सुबह सीओ मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि हत्यारोपी आरिफ हुसैन चित्रकूट भागने की फिराक में था. वो पभोषा गांव के पास मौजूद था. सीओ मंझनपुर ने पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष के साथ तत्काल मौके पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया.

ये भी पढ़ेंः Kaushambi में धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद पश्चिम सरीरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख आरोपी आरिफ हुसैन ने तंमचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की. आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. पुलिस ने आरोपी आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां आरोपी आरिफ हुसैन का इलाज चल रहा है.

ये था मामलाः महेवाघाट थाना क्षेत्र के मिरदाहन का पुरवा गांव के रहने वाला आरिफ हुसैन मऊ में रहकर एम्बुलेंस चलता था. यहां उसकी मुलाकात हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलउझा गांव की रहने वाली चन्दा सिंह से हुई. चंदा सिंह के पति की मौत 7 साल पहले हो गई थी. पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार, तीन साल पहले आरिफ हुसैन और चंदा का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

इसी दौरान आरिफ मऊ की कुछ संपत्ति को बेचकर कौशांबी जिला आ गया. जहां वह चंदा सिंह और उसकी दो बेटियों के साथ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा तिराहे पर एक मकान लेकर रहने लगा. कुछ दिन बाद आरिफ चंदा सिंह पर नमाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. चंदा जब इसके लिए मना करती, तो वह उससे मारपीट करता था. आरोपी चंदा के दोनों बेटियों पर भी नमाज पढ़ने का दवाब बनाता था. 8 फरवरी को आरिफ ने चंदा सिंह को इलाज करवाने के लिए मिर्जापुर बुलाया और मंगलवार को उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार उसके डेड बॉडी लेकर कौशांबी पहुंचा. इसके बाद बच्चों ने मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पश्चिम शरीरा पुलिस और अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः Rape in Kasganj: चाकू की नोक पर गांव के ही तीन लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव

कौशाम्बीः जिले में बुधवार को धर्मपरिवर्तन न करने पर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. गुरुवार को हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से हत्यारोपी घायल हो गया. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसका इलाज जारी है. मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को धर्मांतरण नहीं करने पर महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मामले में परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान गुरुवार सुबह सीओ मंझनपुर योगेन्द्र कृष्ण नारायण को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि हत्यारोपी आरिफ हुसैन चित्रकूट भागने की फिराक में था. वो पभोषा गांव के पास मौजूद था. सीओ मंझनपुर ने पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष के साथ तत्काल मौके पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया.

ये भी पढ़ेंः Kaushambi में धर्म परिवर्तन न करने पर महिला की हत्या, बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद पश्चिम सरीरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख आरोपी आरिफ हुसैन ने तंमचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की. आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा. पुलिस ने आरोपी आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां आरोपी आरिफ हुसैन का इलाज चल रहा है.

ये था मामलाः महेवाघाट थाना क्षेत्र के मिरदाहन का पुरवा गांव के रहने वाला आरिफ हुसैन मऊ में रहकर एम्बुलेंस चलता था. यहां उसकी मुलाकात हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलउझा गांव की रहने वाली चन्दा सिंह से हुई. चंदा सिंह के पति की मौत 7 साल पहले हो गई थी. पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार, तीन साल पहले आरिफ हुसैन और चंदा का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

इसी दौरान आरिफ मऊ की कुछ संपत्ति को बेचकर कौशांबी जिला आ गया. जहां वह चंदा सिंह और उसकी दो बेटियों के साथ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा तिराहे पर एक मकान लेकर रहने लगा. कुछ दिन बाद आरिफ चंदा सिंह पर नमाज पढ़ने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. चंदा जब इसके लिए मना करती, तो वह उससे मारपीट करता था. आरोपी चंदा के दोनों बेटियों पर भी नमाज पढ़ने का दवाब बनाता था. 8 फरवरी को आरिफ ने चंदा सिंह को इलाज करवाने के लिए मिर्जापुर बुलाया और मंगलवार को उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार उसके डेड बॉडी लेकर कौशांबी पहुंचा. इसके बाद बच्चों ने मां की हत्या का आरोप लगाते हुए पश्चिम शरीरा पुलिस और अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः Rape in Kasganj: चाकू की नोक पर गांव के ही तीन लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.