ETV Bharat / state

कौशांबी में मुलजिम न्यायालय से फरार, हत्या मामले में आजीवन कारावास की काट रहा था सजा - Accused absconding in Kaushambi

कौशांबी में शुक्रवार को पेशी के लिए आया मुलजिम न्यायालय परिसर से (Accused escaped from court in Kaushambi) फरार हो गया. हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 7:40 AM IST

कौशांबी: जिला जेल से पेशी पर लाया गया गैंगेस्टर एक्ट का मुलजिम न्यायालय से शुक्रवार को फरार (Accused absconding in prison in Kaushambi) हो गया. पुलिस ने मुलजिम को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. वह हत्या के मामले में कारावास में सजा काट रहा था. ईटीवी भारत की टीम ने एसपी से फोन पर बातचीत की.

एसपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की गई है. पिपरी कोतवाली क्षेत्र के गांजा गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बुदुल की हत्या अगस्त 2016 को की गई थी. हत्या की वारदात को अंजाम गांव के संतोष भारती ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था. बुदुल हत्या कांड में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 2 साल पहले सुनाई थी. जिसके बाद से जेल में मुलजिम अपनी सजा काट रहे थे. इस दौरान पिपरी पुलिस ने संतोष और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी. गैंगस्टर एक्ट की शुक्रवार को पेशी न्यायालय में थी. जिसके चलते जेल से संतोष भारती को पुलिस कस्टडी में न्यायालय लाया गया था. पेशी के बाद संतोष न्यायलय परिसर से अचानक फरार हो गया.

पढ़ें- हाईकोर्ट बोर्ड से किया सवाल, प्रधानाचार्य का पद 22 साल से रिक्त क्यों

मुलजिम के फरार (Accused absconding in Kaushambi) होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने संतोष भारतीय को पकड़ने के लिए जिले की सीमा सील कर चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इस पर पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. एसपी हेमराज मीना ने ईटीवी भारत से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि मुलजिम के फरार होने के बाद सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज करने कार्रवाई की गई.

पढ़ें- पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा न दर्ज करने पर स्पष्टीकरण तलब, सुनवाई सात नवंबर को

कौशांबी: जिला जेल से पेशी पर लाया गया गैंगेस्टर एक्ट का मुलजिम न्यायालय से शुक्रवार को फरार (Accused absconding in prison in Kaushambi) हो गया. पुलिस ने मुलजिम को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. वह हत्या के मामले में कारावास में सजा काट रहा था. ईटीवी भारत की टीम ने एसपी से फोन पर बातचीत की.

एसपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की गई है. पिपरी कोतवाली क्षेत्र के गांजा गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बुदुल की हत्या अगस्त 2016 को की गई थी. हत्या की वारदात को अंजाम गांव के संतोष भारती ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था. बुदुल हत्या कांड में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा 2 साल पहले सुनाई थी. जिसके बाद से जेल में मुलजिम अपनी सजा काट रहे थे. इस दौरान पिपरी पुलिस ने संतोष और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी. गैंगस्टर एक्ट की शुक्रवार को पेशी न्यायालय में थी. जिसके चलते जेल से संतोष भारती को पुलिस कस्टडी में न्यायालय लाया गया था. पेशी के बाद संतोष न्यायलय परिसर से अचानक फरार हो गया.

पढ़ें- हाईकोर्ट बोर्ड से किया सवाल, प्रधानाचार्य का पद 22 साल से रिक्त क्यों

मुलजिम के फरार (Accused absconding in Kaushambi) होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने संतोष भारतीय को पकड़ने के लिए जिले की सीमा सील कर चेकिंग अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. इस पर पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. एसपी हेमराज मीना ने ईटीवी भारत से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि मुलजिम के फरार होने के बाद सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज करने कार्रवाई की गई.

पढ़ें- पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा न दर्ज करने पर स्पष्टीकरण तलब, सुनवाई सात नवंबर को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.