ETV Bharat / state

कौशाम्बी: पुलिस कस्टडी में आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एसपी ने दिए जांच के आदेश - जिला अस्पताल कौशाम्बी

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने गांजा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं एसपी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
कौशाम्बी में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत.
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:54 PM IST

कौशाम्बी: जिले में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जबकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है.

पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत.

सैनी कोतवाली क्षेत्र की अझुआ चौकी इंचार्ज पंधारी सरोज ने शनिवार को कनवार गांव के नहर पुलिया के पास से गांजा तस्करी करने के आरोप में रिंकू नाम के अधेड़ को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस को 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने आरोपी युवक को पुलिस कस्टडी में सौंप दिया.

आरोपी रिंकू सिंह की रविवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिराथू के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रिंकू सिंह की मौत हो गई.

घरवालों के मुताबिक रिंकू सिंह को पुलिस घर से एक कागजात में साइन कराने के लिए लेकर गई थी. उन्हें यह नहीं पता रिंकू को गांजे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई है.

जिला अस्पताल कौशाम्बी के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर विवेक केसरवानी के मुताबिक पुलिस द्वारा रिंकू सिंह नाम के एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में जब भर्ती कराएगा था, तब उसकी मौत हो चुकी थी, क्योंकि रिंकू की पल्स और बीपी नहीं चल रही थी.

रिंकू सिंह को गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालत बिगड़ने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: कौशाम्बी: घर के भीतर मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

कौशाम्बी: जिले में एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जबकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है.

पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत.

सैनी कोतवाली क्षेत्र की अझुआ चौकी इंचार्ज पंधारी सरोज ने शनिवार को कनवार गांव के नहर पुलिया के पास से गांजा तस्करी करने के आरोप में रिंकू नाम के अधेड़ को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस को 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने आरोपी युवक को पुलिस कस्टडी में सौंप दिया.

आरोपी रिंकू सिंह की रविवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिराथू के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रिंकू सिंह की मौत हो गई.

घरवालों के मुताबिक रिंकू सिंह को पुलिस घर से एक कागजात में साइन कराने के लिए लेकर गई थी. उन्हें यह नहीं पता रिंकू को गांजे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई है.

जिला अस्पताल कौशाम्बी के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर विवेक केसरवानी के मुताबिक पुलिस द्वारा रिंकू सिंह नाम के एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में जब भर्ती कराएगा था, तब उसकी मौत हो चुकी थी, क्योंकि रिंकू की पल्स और बीपी नहीं चल रही थी.

रिंकू सिंह को गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालत बिगड़ने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
-अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: कौशाम्बी: घर के भीतर मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.