ETV Bharat / state

कौशांबी: फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका - kaushambi news

कौशांबी में दो दिन से गायब युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

man dead body found in kaushambi
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:20 PM IST

कौशांबी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव का रहने वाला पंचम मंगलवार की शाम से गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद जब युवक नहीं मिला तो परिजनों ने मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई.

बुधवार को जब ग्रामीण खेतों में काम कर वापस लौट रहे थे तो उन्होंने एक जर्जर भवन में एक युवक के शव को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा. पास जाने के बाद पता चला कि वह शव छितानी का पुत्र पंचम का है. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की मौत की सूचना उसके परिजन समेत कोखराज पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से टांग दिया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या और आत्महत्या को लेकर पुलिस पूरी तरीके से उलझी हुई है. जिले में लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

कौशांबी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पश्चिम गांव का रहने वाला पंचम मंगलवार की शाम से गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद जब युवक नहीं मिला तो परिजनों ने मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई.

बुधवार को जब ग्रामीण खेतों में काम कर वापस लौट रहे थे तो उन्होंने एक जर्जर भवन में एक युवक के शव को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा. पास जाने के बाद पता चला कि वह शव छितानी का पुत्र पंचम का है. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की मौत की सूचना उसके परिजन समेत कोखराज पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से टांग दिया गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या और आत्महत्या को लेकर पुलिस पूरी तरीके से उलझी हुई है. जिले में लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.