कौशाम्बी: जिले में मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. डीसीएम पलटने से 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को डीसीएम से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
घटना मंझनपुर कोतवाली के सेलराह पूरब गांव के पास की है. जहां मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. यह सभी मजदूर महाराष्ट्र के कल्याण से वापस आए थे. इनको कनवर में क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन के 14 दिन बीतने के बाद, शुक्रवार की सुबह 18 मजदूर डीसीएम में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही डीसीएम सेलरहा पूरब गांव के पास पहुंची तभी वह तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
डीसीएम खाई में पलटने की वजह से उसमें सवार सराय अकिल थाना क्षेत्र निवासी अवधेश, विजय कुमार, वीरेंद्र, रमेश सुरेंद्र और चरवा निवासी रामसिंह और पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के राजेश, कुलदीप, धर्मेंद्र, समेत 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डीसीएम से बाहर निकला और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी घायलों की सूचना उनके परिजनों को दी है.