ETV Bharat / state

कौशांबी: 4 साल की मासूम की हत्या से सनसनी, नरबलि देने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में चार साल की मासूम की हत्या के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई. मृतक बच्ची के परिजनों ने पड़ोसी पर बच्ची की बलि देने का आरोप लगाया है.

कौशांबी में 4 साल की मासूम की हत्या
कौशांबी में 4 साल की मासूम की हत्या
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:50 AM IST

कौशांबी: जिले में नरबलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र की इचौली गांव की हैं. जहां 4 वर्षीय मासूम एक दिन पहले घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब गांव में जांच करने पहुंचे तो आरोपी घबरा गया और शव को फेंकने की फिराक में गिरफ्तार हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी में 4 साल की मासूम की हत्या

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन नरबलि की घटना को लेकर पुलिस के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे.

बताया जा रहा है कि, इचौली गांव के रहना वाला राम सिंह मजदूरी का काम करता है. बुधवार शाम राम सिंह की 4 वर्षीय बेटी पायल घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गयी. जिसके बाद परिजनों उसे खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद भी जब पायल का कहीं पता नही चला तो गुरुवार की सुबह राम सिंह ने थाने जाकर बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

शिकायत दर्ज होने के बाद कोखराज पुलिस मामले की जांच के लिए गांव पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी दिनेश और उसकी पत्नी रीता और उसका बेटा शक्ति घबरा गए. जिसके बाद तीनों ने पायल के शव को घर के पीछे तालाब में फेंकने की कोशिश की. लेकिन पायल की बुआ ने ये सब देख लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के छत से बच्ची के शव को बरामद कर लिया और आरोपी दिनेश के साथ उसकी पत्नी रीता और उसके बेटा शक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

उधर, मासूम की हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जिसे देखते हुए पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मृतक पायल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कौशांबी: जिले में नरबलि देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना कोखराज थाना क्षेत्र की इचौली गांव की हैं. जहां 4 वर्षीय मासूम एक दिन पहले घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब गांव में जांच करने पहुंचे तो आरोपी घबरा गया और शव को फेंकने की फिराक में गिरफ्तार हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी में 4 साल की मासूम की हत्या

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन नरबलि की घटना को लेकर पुलिस के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे.

बताया जा रहा है कि, इचौली गांव के रहना वाला राम सिंह मजदूरी का काम करता है. बुधवार शाम राम सिंह की 4 वर्षीय बेटी पायल घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गयी. जिसके बाद परिजनों उसे खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद भी जब पायल का कहीं पता नही चला तो गुरुवार की सुबह राम सिंह ने थाने जाकर बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.

शिकायत दर्ज होने के बाद कोखराज पुलिस मामले की जांच के लिए गांव पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी दिनेश और उसकी पत्नी रीता और उसका बेटा शक्ति घबरा गए. जिसके बाद तीनों ने पायल के शव को घर के पीछे तालाब में फेंकने की कोशिश की. लेकिन पायल की बुआ ने ये सब देख लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के छत से बच्ची के शव को बरामद कर लिया और आरोपी दिनेश के साथ उसकी पत्नी रीता और उसके बेटा शक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

उधर, मासूम की हत्या से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जिसे देखते हुए पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मृतक पायल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.