कौशांबी: कौशांबी कोतवाली पुलिस ने बैगाव चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के चेकिंग के दौरान एक एसयूवी में बैठे चार लोग पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया. तलाशी के दौरान गाड़ी से 23 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने कार सवार रवि तिवारी, चांद बाबू, समरोज अहमद और प्रमोद मिश्रा गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: कैसरबाग में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
पुलिस के मुताबिक ये चारों गाड़ी में गांजे की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. पुलिस अब गहनता से इनसे पूछताछ कर इनके लिंक का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जब्त गांजे की बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपये है. चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप