कौशांबीः जिले में एक गौशाला से सवा 3 सौ पशु बाड़ा तोड़ भाग गए. पशुओं के भागने के बाद से ग्राम सभा में हड़कंप मच गया. पशु चिकित्सक ने गौशाला से पशुओ के भागने की पुष्टि करते हुए बड़े अधिकारियो को सूचना दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पशु बाड़े से भागे पशुओ ने उनके खेत में बड़ी फसल के हिस्से को नष्ट कर दिया है.
कौशांबी के ब्लाक बिदाव मजरा के सड़वा गांव की नव निर्मित गौशाला बता दें कि जनपद के ब्लाक बिदाव मजरा (Bidav Majra of Block) के सड़वा गांव में नव निर्मित गौशाला का निर्माण 1 करोड़ 20 लाख की लागत से कराया गया था. जिसका एक सप्ताह पूर्व लोकार्पण कराकर पशुओं को पकड़ कर आश्रित करने की कार्यवाही शुरू हुई. बुधवार को दिन भर चली आवारा पशु पकड़ो अभियान में करीब 327 पशुओ को आश्रय गृह में लाकर बंद किया गया. वहीं, बृहस्पतिवार को गौशाला के केयरटेकर की लापरवाही से 327 गौवंश में 325 गोवंश पशु बाड़ा तोड़ कर भाग गए. जिन्हे खोजने के बाद वह नहीं पकड़ में आये. वहीं आसपास के ग्रामीण किसानो का आरोप है कि लापरवाह गौशाला कर्मियों के चलते उनकी बोई गई रबी की फसल को पशुओ ने न सिर्फ चर लिया है.बल्कि उसे रौंध कर नष्ट कर दिया है.
पशु चिकित्सा अधिकारी शिवेंद्र कुमार ने बताया, उन्हें गौशाला से पशुओ के भागने की जानकारी मिली है. गौशाला में 325 पशु बाड़ा की कटीली तार तोड़ कर भागे हैं. जिसकी जानकारी विभाग के बड़े अफसरों को दे दी गई है. पशुओं को वापस पकड़ने एवं खोजने का काम किया जा रहा है. अभी तक गौशाला में कोई भी पशु पकड़ कर नहीं लाया जा सका है.
यह भी पढ़ें-गोवंश आश्रय केंद्रों का संचालन कर रहीं पंचायतें हरे चारे की बुवाई भी कराएंगी, डीएम ने दिए निर्देश