ETV Bharat / state

कौशांबी में कोरोना से एक की मौत, सामने आए 32 नए मामले - कौशांबी में कोरोना के नए मामले

रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,531 पहुंच गई है.

कौशांबी में 32 नए संक्रमण के मामले
कौशांबी में 32 नए संक्रमण के मामले
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:37 AM IST

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नये मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड वार्ड में अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की है, जिससे मरीजों को भर्ती करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

50 अतिरिक्त बेड लगाए गए

जिलाधिकारी के आदेश पर जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए एल-2 वार्ड बनाया गया है. यहां संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 50 बेड लगाए गए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा के चलते फिलहाल सभी बेड फुल चल रहे हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में 50 अतिरिक्त बेड लगवाया है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ ने बताया कि जिला अस्पताल में बने L2 वार्ड में पहले 50 बेड लगाए गए थे, जिसे बढ़ाकर 100 कर दिया गया है. जल्द ही इन बेडों पर ऑक्सीजन की भी सुविधा दी जाएगी. बेडों को ऑक्सीजन युक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है. वहीं सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में कुल 10 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिसमें से 8 अभी खाली हैं. फिलहाल अस्पताल में 65 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 27 मरीजों को प्रयागराज तथा 2 मरीज बीएचयू में बने एल-3 वार्ड में शिफ्ट कराए गए हैं.

एल-1 वार्ड में भी बढ़ाए जा रहे बेड

मुख्य चिकित्साधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि एल-1 वार्ड में 50 बेड की व्यवस्था पहले से थी. 50 और अतिरिक्ट बेड तैयार किए जा रहे हैं. इन बेडों में से 30 में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है.

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

कौशांबी जिले में रविवार को कुल 32 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3,531 हो गई है. एक्टिव केसों की संख्या 836 है, जबकि 2,662 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से जिले में 33 लोगों की जान जा चुकी है.

पढ़ें: BSP के पूर्व सांसद सुरेश पासी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मंझनपुर में भाजपा नेता के भाई की मौत

मंझनपुर जिला मुख्यालय निवासी भाजपा नेता प्रेम चंद्र केशरवानी के बड़े भाई राकेश केशरवानी को कोविड के लक्षण मिलने पर कई दिन पहले प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को राकेश की हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.

कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नये मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड वार्ड में अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की है, जिससे मरीजों को भर्ती करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

50 अतिरिक्त बेड लगाए गए

जिलाधिकारी के आदेश पर जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए एल-2 वार्ड बनाया गया है. यहां संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 50 बेड लगाए गए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफा के चलते फिलहाल सभी बेड फुल चल रहे हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में 50 अतिरिक्त बेड लगवाया है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ ने बताया कि जिला अस्पताल में बने L2 वार्ड में पहले 50 बेड लगाए गए थे, जिसे बढ़ाकर 100 कर दिया गया है. जल्द ही इन बेडों पर ऑक्सीजन की भी सुविधा दी जाएगी. बेडों को ऑक्सीजन युक्त बनाने का काम तेजी से चल रहा है. वहीं सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में कुल 10 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिसमें से 8 अभी खाली हैं. फिलहाल अस्पताल में 65 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 27 मरीजों को प्रयागराज तथा 2 मरीज बीएचयू में बने एल-3 वार्ड में शिफ्ट कराए गए हैं.

एल-1 वार्ड में भी बढ़ाए जा रहे बेड

मुख्य चिकित्साधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि एल-1 वार्ड में 50 बेड की व्यवस्था पहले से थी. 50 और अतिरिक्ट बेड तैयार किए जा रहे हैं. इन बेडों में से 30 में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है.

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

कौशांबी जिले में रविवार को कुल 32 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3,531 हो गई है. एक्टिव केसों की संख्या 836 है, जबकि 2,662 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से जिले में 33 लोगों की जान जा चुकी है.

पढ़ें: BSP के पूर्व सांसद सुरेश पासी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मंझनपुर में भाजपा नेता के भाई की मौत

मंझनपुर जिला मुख्यालय निवासी भाजपा नेता प्रेम चंद्र केशरवानी के बड़े भाई राकेश केशरवानी को कोविड के लक्षण मिलने पर कई दिन पहले प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को राकेश की हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.