ETV Bharat / state

कौशांबी: जहरीला खाना खाने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर - up news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जहरीला खाना खाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

परिजनोंं में कोहराम.
परिजनोंं में कोहराम.
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 11:07 AM IST

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में जहरीला खाना खाने से 3 लोग की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कौशांबी जिले में बीती रात जहरीला खाना खाने के बाद एक परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई.

जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती 2 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टर और परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

घटना सराय अकिल के चकपिन्हा गांव की है. जहां गांव के ही रहने वाले कंधई लाल खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. रोज की तरह कंधई लाल और उनका परिवार मंगलवार को खेती किसानी करने के बाद घर आकर खाना खाकर सो गया. इस दौरान देर रात कंधई लाल, उसकी मां रामकली, पत्नी सीमा देवी, बेटा मोहित व संगीता (कंधई के छोटे भाई की पत्नी) की हालत बिगड़ने लगी. जहां कुछ देर बाद मां रामकली की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाते समय पत्नी सीमा देवी और बेटे मोहित की मौत हो गई. कन्हैया लाल और संगीता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

रात में परिवार ने खाई थी सोयाबीन की सब्जी और रोटी
बताया जा रहा है कि खेत में काम कर परिवार के लोग जब वापस घर लौटे तो उन्होंने घर में बना हुआ खाना (सोयाबीन की सब्जी और रोटी) खाया था. खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए. जहां देर रात अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी और परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सीमा देवी के भाई ने संगीता पर जताया शक

कंधई लाल की पत्नी सीमा देवी के भाई अवधेश ने अपने बहन की देवरानी संगीता देवी पर शक जताया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि संगीता देवी का दो दिन पहले परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. यह बात उसके बहनोई कंधई ने उसे बताई थी. जिसके बाद आज अचानक 3 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है. उन्होंने (अवधेश) शक जताया कि संगीता देवी ने खाने में जहर मिलाया होगा.

जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनकी प्राथमिक जांच में खाने में जहर की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की आंख की पुतली सिकुड़ गई है. जोकि अक्सर ऑर्गेनिक फास्फोरस ग्रुप के जहर खाने के बाद हुई मौतों में देखने को मिलता है. जिसकी वजह से उन्हें शक है कि खाने में जहर मिलाया गया था.

मामले की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें- प्रधानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में जहरीला खाना खाने से 3 लोग की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कौशांबी जिले में बीती रात जहरीला खाना खाने के बाद एक परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने लगी. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई.

जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती 2 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टर और परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

घटना सराय अकिल के चकपिन्हा गांव की है. जहां गांव के ही रहने वाले कंधई लाल खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. रोज की तरह कंधई लाल और उनका परिवार मंगलवार को खेती किसानी करने के बाद घर आकर खाना खाकर सो गया. इस दौरान देर रात कंधई लाल, उसकी मां रामकली, पत्नी सीमा देवी, बेटा मोहित व संगीता (कंधई के छोटे भाई की पत्नी) की हालत बिगड़ने लगी. जहां कुछ देर बाद मां रामकली की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल ले जाते समय पत्नी सीमा देवी और बेटे मोहित की मौत हो गई. कन्हैया लाल और संगीता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

रात में परिवार ने खाई थी सोयाबीन की सब्जी और रोटी
बताया जा रहा है कि खेत में काम कर परिवार के लोग जब वापस घर लौटे तो उन्होंने घर में बना हुआ खाना (सोयाबीन की सब्जी और रोटी) खाया था. खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए. जहां देर रात अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी और परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सीमा देवी के भाई ने संगीता पर जताया शक

कंधई लाल की पत्नी सीमा देवी के भाई अवधेश ने अपने बहन की देवरानी संगीता देवी पर शक जताया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि संगीता देवी का दो दिन पहले परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. यह बात उसके बहनोई कंधई ने उसे बताई थी. जिसके बाद आज अचानक 3 लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली है. उन्होंने (अवधेश) शक जताया कि संगीता देवी ने खाने में जहर मिलाया होगा.

जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनकी प्राथमिक जांच में खाने में जहर की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की आंख की पुतली सिकुड़ गई है. जोकि अक्सर ऑर्गेनिक फास्फोरस ग्रुप के जहर खाने के बाद हुई मौतों में देखने को मिलता है. जिसकी वजह से उन्हें शक है कि खाने में जहर मिलाया गया था.

मामले की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें- प्रधानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

Last Updated : Aug 4, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.