कौशांबी : जिले में पश्चिम शरीरा इलाके में 12वीं की छात्रा ने जान दे दी. घटना बुधवार रात की है. मरने से पहले छात्रा ने एक युवक का नाम भी लिया. उस पर परेशान करने का आरोप भी लगाया. घटना के बाद आनन फानन में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने छात्रा के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
पश्चिम शरीरा के एक गांव के रहने वाले परिवार के मुखिया की मौत बीमारी के चलते सालों पहले हो गई थी. मां किसी तरह बच्चों की परवरिश कर रही थी. बुधवार की शाम परिवार की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा कालेज से लौटकर घर आई. परिजनों के मुताबिक, बेटी अचानक घर में बिना खाना खाये अपने कमरे में चली गई. कुछ देर तक कमरे मे बाहर नहीं आई तो परिवारों के लोगों ने उसे आवाज दी. कोई जवाब न मिलने पर परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि छात्रा की हालत खराब थी.
परिवार के लोग उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे. यहां से उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया. प्रयागराज ले जाने के दौरान बेटी की मौत हो गई. पीड़ित परिवार के मुताबिक, मरने से पहले बेटी ने एक युवक का नाम लिया था. उसने युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी बताया कि बेटी थाने में पुलिस के पास भी शिकायत लेकर गई थी. वहां से लौटने के बाद उसने जान दे दी. थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी के मुताबिक, घटना के संबंध मे थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई. परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है.
यह भी पढ़ें : कौशांबी में बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर की थी मां की हत्या, गिरफ्तार