कासगंजः जहां एक प्रसिद्ध तीर्थ नगरी सोरों जी शूकर क्षेत्र के श्री हरिपदी गंगा में गुरुवार सुबह स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ गाय चराने गए 11 वर्षीय बालक की गड्ढे में भरे पानी से डूबने मौत हो गयी.घटना से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
पहली घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के श्री हरिपदी गंगा कुण्ड की है. सोरों कोतवाली इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि मोहल्ला बदरिया का रहने वाला राहुल धोबी (20) गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे तीर्थ नगरी सोरों के श्री हरिपदी गंगा कुण्ड में स्नान कर रहा था. स्नान करते समय अचानक वह डूब गया. जब वह कुछ देर तक पानी से बाहर नहीं दिखाई दिया तो आसपास स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद कई लोग कुण्ड में कूद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस को बुलाया और बेहोशी की अवस्था मे युवक राहुल को सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने युवक के पेट से पानी निकालाकर बचाने के काफी प्रयास किये लेकिन बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राहुल वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था. सोरों में वह एक विवाह समारोह में शामिल होने अपने घर आया था.
बता दें कि तीर्थ नगरी सोरों के श्री हरिपदी गंगा कुण्ड में डूबकर पूर्व में भी कई मौतें हो चुकीं हैं. विशेष पर्वों पर भी प्रति वर्ष दूसरे प्रदेशों से सोरों जी के श्री हरिपदी गंगा कुण्ड में लाखों की संख्या में स्नानार्थी स्नान करने आते हैं. लेकिन यहां पर सुरक्षा के पर्याप्त पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं जिसकी वजह से यहां अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. सोरों नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोरों की श्री हरिपदी गंगा कुण्ड में पर्यटन विभाग के द्वारा भविष्य में डेंजर ज़ोन का चिन्हांकन करके रेलिंग लगाई जाएंगी. जिससे श्रद्धालु गहरे पानी में स्नान करने न जा पाए. वर्तमान के ऐसी व्यवस्था नहीं है.