कासगंज: जनपद में स्वामित्व योजना के तहत गांव में कार्य कर रहे लेखपाल अनुपम वशिष्ठ पर एक युवक रूपकिशोर ने हमला बोल दिया. आरोप है कि युवक ने अनुपम वशिष्ठ के साथ गाली गलौज करते हुए सरकारी कागज छीन लिए और उसे जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल लेखपाल ने देर शाम आरोपी ग्रामीण के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिलौली का है, जहां स्वामित्व योजना का कार्य कर रहे लेखपाल अनुपम वशिष्ठ पर अचानक एक युवक ने हमला बोल दिया और गाली गलौज की. युवक ने लेखपाल से सरकारी कागजात भी छीनने की कोशिश की. शासन द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लेखपाल एवं कानूनगो के द्वारा प्रदेश भर में भवन स्वामियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है. इसी के चलते गंजडुंडवारा ब्लॉक के राजस्व ग्राम गिलौली में स्वामित्व योजना के तहत कार्य कर रहे लेखपाल अनुपम वशिष्ठ के साथ गांव के रूपकिशोर द्वारा जबरन काम बंद कराने के लिये गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर युवक द्वारा लेखपाल से सरकारी कागजात छीनने की भी कोशिश की गई.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
लेखपाल अनुपम वशिष्ठ ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गिलौली के रहने वाले रूपकिशोर द्वारा गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने के बाद वह तत्काल गंजडुंडवारा कोतवाली पहुंचे. उन्होंने आरोपी रूपकिशोर के खिलाफ गंजडुंडवारा कोतवाली में लिखित तहरीर दी. इसके बाद देर शाम तक कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि इससे पहले भी प्रीतम नगर हरौड़ा में लेखपाल वीरेश बाबू के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हो चुकी है.