कासगंज: जनपद के सिढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां नसबंदी कराने पहुंचीं महिलाओं को जमीन पर ही चादर विछाकर बैठने को मजबूर होना पड़ा और स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी कर्मचारी ने उनकी सुध नहीं ली. वहीं स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास काफी गंदगी थी और बड़ी-बड़ी घास भी उगी हुई थी. जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. इस मामले में जब अस्पताल कर्मी से बात की गई तो वह बचते नजर आए.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमीन पर बैठी महिलायें -
- मामला जिले के सिढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है.
- दर्जनों महिलाएं नसबंदी कराने और अंतरा इंजेक्शन लगवाने आईं थीं.
- अस्पताल में कहीं बैठने की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं को जमीन पर ही बैठना पड़ा.
- बड़ी-बड़ी घास भी उगी हुई थी जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है.
- अस्पताल कर्मी इस मामले में बात करने से बचते नजर आये.