ETV Bharat / state

कासगंज: जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर महिला की हत्या, आरोपी फरार - woman shot dead

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में जमीनी विवाद के कारण एक व्यक्ति ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इसका वीडियो वहीं पास में छत पर खडे़ लोगों ने बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

etv bharat
महिला को गोली मारता आरोपी.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:34 PM IST

कासगंज: जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते गांव की 60 वर्षीय जामवती नामक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक ने की है. हत्यारोपी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय का साला बताया जा रहा है.

जानकारी देते एएसपी.

सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव निवासी दिव्यांग व्यक्ति मोनू उर्फ देव गांव की जामवती नामक महिला के मकान पर कब्जा करना चाहता था. इसी को लेकर मोनू का विवाद महिला से चल रहा था, जिसके कारण दिव्यांग मोनू ने महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जब आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था, तो वहां छतों पर खड़े लोगों ने आरोपी की हत्याकांड की घटना को कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. घटना की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- आगरा: 1 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, 5 हुई कुल संख्या

एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने महिला की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या का वीडियो भी वायरल हुआ है. जब आरोपी महिला की हत्या को अंजाम दिया, तब लोगों ने छतों से वीडियो बना लिया, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया, इसलिए उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

कासगंज: जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते गांव की 60 वर्षीय जामवती नामक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक ने की है. हत्यारोपी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय का साला बताया जा रहा है.

जानकारी देते एएसपी.

सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव निवासी दिव्यांग व्यक्ति मोनू उर्फ देव गांव की जामवती नामक महिला के मकान पर कब्जा करना चाहता था. इसी को लेकर मोनू का विवाद महिला से चल रहा था, जिसके कारण दिव्यांग मोनू ने महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जब आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था, तो वहां छतों पर खड़े लोगों ने आरोपी की हत्याकांड की घटना को कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. घटना की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- आगरा: 1 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, 5 हुई कुल संख्या

एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने महिला की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या का वीडियो भी वायरल हुआ है. जब आरोपी महिला की हत्या को अंजाम दिया, तब लोगों ने छतों से वीडियो बना लिया, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया, इसलिए उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.