कासगंज: जनपद में बोरवेल की सफाई करते समय मिट्टी की ढाय अचानक भरभरा कर गिर जाने से दो मजदूर उसमें दब गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और ग्रामीणों ने आधा घंटे रेस्क्यू करने के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला, जिसमें एक 42 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें पूरा मामला
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के सोरों के ग्राम रेतो गढ़िया का है. हरि सिंह और जयपाल नाम के दो मजदूर बोरवेल की सफाई कर रहे थे. इसी बीच मिटटी की ढाय अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. जिसमें दोनों मजदूर मिट्टी की ढाय में दब गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और ग्रामीणों ने आधा घंटा रेस्क्यू करके दोनों को बाहर निकाला, तब तक ऑक्सीजन न मिलने से 42 वर्षीय मजदूर हरीसिंह निवासी योगमार्ग सोरों की मौत हो गई, जबकि जयपाल निवासी पाठकपुर को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की घटना के बाद हरी सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.