कासगंज: जिले में बिजली विभाग से पर्याप्त बिजली की मांग करना बुधवार को ग्रामीणों और किसानों को महंगा पड़ गया. दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर बिजली घर का घेराव किया, जिससे गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने मारपीट और सरकारी रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए 9 नामजद सहित 25 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. बिजली विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है.
क्या है पूरा मामला?
बिजली घर का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों और किसानों ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पिलखनी फीडर से सटे हुए कई गांवों में पर्याप्त बिजली न पहुंचने और कम वोल्टेज आने संबंधी समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि पर्याप्त बिजली न मिलने और कम वोल्टेज आने के चलते समर नहीं चल रही है. इससे उनकी मूंगफली की फसल को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते फसल सूख रही है.
अभद्रता का ऑडियो वायरल
ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली कर्मचारियों से फोन पर शिकायत की जाती है तो वह फोन पर बदसलूकी करते हैं. इसी बात को लेकर जब ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों से फोन पर बात की, तो विद्युत कर्मचारी ने ग्रामीण से फोन पर अभद्रता की. इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है. समस्या का समाधान ना होते देख बुधवार को ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पिलखनी का घेराव किया और थाने में लाइनमैन नेकराम और हेल्पर अनुज के खिलाफ तहरीर दी.
इन लोगों के खिलाफ दी तहरीर
ग्रामीणों द्वारा बिजली घर के घेराव से गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने मारपीट और सरकारी रजिस्टर फाड़ने की शिकायत की है. लाइनमैन लखेंद्र पाल सिंह ने रवि पुत्र रामवीर, महेंद्र पुत्र पातीराम, किशन पुत्र रामभरोसे, भानु प्रकाश पुत्र शंकरलाल, चमन पुत्र लेखराज, बहादुर पुत्र रामभरोसे, शशि पुत्र वासुदेव, बंटी पुत्र केसी वर्मा, पुंडीर पुत्र लेखराज, सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
झुंड बनाकर आए और कंट्रोल रुम के गेट में लात मारते हुए गाली गलौज की और बिजली घर बंद करने का दबाव बनाने लगे. मना करने पर लाइनमैन नेकराम और हेल्पर अनुज को पकड़कर लात घूसों से पीटा और कपड़े फाड़ दिए. साथ ही बिजली घर पर रखे सरकारी दस्तावेज लॉग सीट, शिकायत रजिस्टर भी फाड़ दिया. जिसके बाद हम लोगों ने डायल 112 को कॉल किया जब पुलिस पहुंची तो यह लोग भाग गए.फिलहाल बिजली विभाग के लाइनमैन की तरफ से 9 नामजद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है.
-प्रवेश कुमार यादव, जेई, बिजली विभाग
इसे भी पढ़ें- लखनऊः लोहिया अस्पताल के गेट पर सिपाही ने युवक को मारी गोली