ETV Bharat / state

पूर्व CM कल्याण सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह

यूपी के कासगंज जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है. इसे लेकर भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है. भाजपा नेताओं ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री.
कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री.
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:53 AM IST

कासगंज: पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो में एक युवक ने कल्याण सिंह को गोलियों से छलनी करने की बात कही है.

जानकारी देते सभासद संजय पुंढीर.

वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. भाजपा नेताओं ने वीडियो में धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, कल्याण सिंह का कासगंज जिले से काफी गहरा लगाव है. कल्याण सिंह यहां से सांसद भी रह चुके हैं. वर्त्तमान में उनके पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू एटा-कासगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं.

बीते दिनों वाट्सऐप पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें जातिवाद की बातें करते हुए एक युवक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को गोली मारने की धमकी दे रहा है. वीडियो वायरल होने से भाजपाइयों में भारी आक्रोश है. रविवार को भाजपा नेता डॉ. बीडी राना, सभासद नेत्रपाल सिंह, अमित राजपूत, भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी और नामित सभासद संजय पुंढीर थाने पहुंचे. उन्होंने वीडियो के साथ में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इंस्पेक्टर डीके दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

कासगंज: पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो में एक युवक ने कल्याण सिंह को गोलियों से छलनी करने की बात कही है.

जानकारी देते सभासद संजय पुंढीर.

वीडियो वायरल होने के बाद कासगंज के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. भाजपा नेताओं ने वीडियो में धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, कल्याण सिंह का कासगंज जिले से काफी गहरा लगाव है. कल्याण सिंह यहां से सांसद भी रह चुके हैं. वर्त्तमान में उनके पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू एटा-कासगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं.

बीते दिनों वाट्सऐप पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें जातिवाद की बातें करते हुए एक युवक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को गोली मारने की धमकी दे रहा है. वीडियो वायरल होने से भाजपाइयों में भारी आक्रोश है. रविवार को भाजपा नेता डॉ. बीडी राना, सभासद नेत्रपाल सिंह, अमित राजपूत, भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी और नामित सभासद संजय पुंढीर थाने पहुंचे. उन्होंने वीडियो के साथ में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इंस्पेक्टर डीके दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.