कासगंज: सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में इलाज के दौरान दो साल के एक मासूम की मौत हो गई. आरोप है कि मासूम की मौत नर्सिंग होम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हुई. परिजनों ने बताया कि न्युमोलाइजर की मशीन लगाने के बाद कम्पांउडर बच्चे को देखने तक नहीं गए. इसी बीच मासूम की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा काटा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
क्या है मामला
- सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के भटिकरा में सर्दी का इलाज कराने आए दो साल के मासूम की मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि मासूम शांतुन की जान जय प्रकाश नर्सिंग होम के कर्मियों की लापरवाही के चलते हुई.
- परिजनों ने बताया कि सर्दी के लिए अस्पताल में कम्पाउंडर ने न्युमोलाइजर की मशीन लगाई और गायब हो गया.
- मशीन लगाने के बाद कम्पाउंडर बच्चे को डेढ घंटे तक देखने नहीं गया, इसी बीच मासूम की मौत हो गई.