कासगंज: लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों का अपने गृह जनपद जाने का सिलसिला जारी है. इसी के चलते जनपद के रेलवे जंक्शन पर गुरुवार को गुजरात के विरंगम जंक्शन से 624 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाया गया. ट्रेन सुबह करीब 11 बजे जंक्शन पहुंची. उसके बाद एक-एक करके डिब्बे से यात्रियों को निकाला गया.
इसके बाद यात्रियों को खाने का पैकेट, पानी की बोतल व फल भी दिए गए. अनाउंसमेंट करके यात्रियों से पूछकर उनको संबंधित जिले की रोडवेज गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठा दिया गया और गंतव्य को रवाना कर दिया गया.
जनपद में अब तक लगभग 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात और राजस्थान से लोगों को लेकर आ चुकी है. लगभग 30 हजार श्रमिक जनपद आ चुके हैं. आज गुरुवार को भी ट्रेन 624 श्रमिकों को लेकर पहुंची, जिसमें 245 श्रमिक कासगंज जनपद व 379 श्रमिक आसपास के जनपदों के थे.
वहीं यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ते समय उन्हें रेल का टिकट दिया गया, लेकिन उनसे पैसे नहीं लिए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि रेल में खाने-पीने की भी व्यावस्था की गई थी. साथ ही बच्चों को मिल्क शेक की बोतलें भी दी गईं.