कासगंज: कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए दूसरे प्रांतों से जनपद में आ रहे संदिग्धों के नमूने जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं. इसी के तहत आई रिपोर्ट में गंजडुंडवारा के मौहल्ला मारवाड़ी और सोरों क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव में एक-एक शख्स पॉजिटिव मिला है. इन दोनों जगहों को प्रशासन की तरफ से कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
लाॅकडाउन के दौरान दोनों संक्रमित प्रवासी मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली व नोएडा बताई जा रही है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 हो गये हैं, जिनमें से 15 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब एक्टिव केसों की संख्या सात रह गई है. जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा मौहल्ला मारबाड़ी, गंजडुण्डवारा में कन्टेनमेंट जोन के नियमों का पालन कराने के लिए एसडीएम पटियाली शिवकुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेन्द्र पाल गौतम की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं कादरबाड़ी में सदर एडीएम ललित कुमार के साथ पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी की तैनाती की गई है.
साथ ही निर्देशित किया गया है कि दोनों कन्टेनमेंट एरिया सील कराकर प्रतिदिन समय से निरंतर सैनिटाइजेशन कराते रहें. साथ ही यहां के निवासियों के लिए अपनी देख-रेख में डोर टू डोर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति और भोजन व खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. कन्टेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का मूवमेंट पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव कादरबाड़ी में युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 9 लोग और इसके संपर्क में आए. पास के गांव के एक परिवार के 6 लोगों को एम्बुलेंस से क्वारंटाइन सेन्टर भेज दिया गया है. डीएम सीपी सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने संबंधित गांव का निरीक्षण किया.
हैरान करने वाली बात यह है कि सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव को जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी ही नहीं है. आज जनपद में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वह खुद मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचीं.
इस दौरान जब उनसे कोविड-19 मरीजों के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि आज दो कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या 14 हो गई है जबकि यह आकड़ा गलत है.