कासगंज: जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र में बहटा चौराहे पर सवारियों से भरी ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद अनियंत्रित ऑटो पेड़ से जा टकराया. जिससे ऑटो में बैठे सात लोग और बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कासगंज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार महिला और ऑटो सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. अन्य सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव किस्तौली के निवासी सोरन सिंह अपने रिश्तेदार के साथ थाना अमापुर क्षेत्र के गांव भरतपुर में बेटी के यहां से गमी में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे. तभी जिले के बहटा चौराहे पर ऑटो सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. साथ ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.
इससे ऑटो में सवार 7 लोग और बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कासगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार महिला रुकमा देवी और ऑटो सवार सोरन सिंह को मृत घोषित कर दिया.
5 घायलों को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- कासगंज: स्कूल में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार