कासगंज: कलेक्ट्रेट में डीएम की पहल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर शासन द्वारा लोकहित एवं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जानकारी दी गई. योजनाओं की पात्रता, आवश्यक प्रपत्र, ऑनलाइन आवेदन की स्थिति, वेबसाइट आदि के बारे में भी बताया गया.
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि सभी लोग पूरी जानकारी के साथ योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लग जाएं तो जनपद के विकास को कोई रोक नहीं सकता. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. आप सभी योजनाओं को भली प्रकार समझ लें और कोई प्रश्न है तो अधिकारियों से पूछ लें, जिससे योजनाओं को व्यवहार में लाने में कोई दिक्कत न आए.
ये भी पढ़ें- CM योगी का 2 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज, सुरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), पंचायती राज विभाग आदि योजनाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला का पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे.