ETV Bharat / state

गुजरात के आनंद से 1359 मजदूरों को लेकर कासगंज पहुंची 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन'

गुजरात के आनंद जंक्शन से चली तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को कासगंज पहुंची. इस ट्रेन से 1,359 प्रवासियों को कासगंज लाया गया. इस दौरान कासगंज स्टेशन पर जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम और सीओ सहित जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित रहे.

third shramik special train reached kasganj
कासगंज पहुंची तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 10, 2020, 1:14 PM IST

कासगंज: लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों का ट्रेनों से घर वापस आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुजरात के आनंद जंक्शन से 1,359 मजदूरों को लेकर ट्रेन कासगंज पहुंची. बीते 24 घंटे में गुजरात से चली तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग जिले में पहुंचे हैं.

कासगंज पहुंची तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 8.30 बजे कासगंज पहुंची. इस दौरान वहां पहले से उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने उतरने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की.

कासगंज पहुंचे इन श्रमिकों ने बताया कि उन्हें ट्रेन में बैठते समय खाने का पैकेट और पानी का बोतल दिया गया था. इसके बाद रास्ते में उन्हें बिस्कुट और चाय दी गई. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की सरकार को धन्यवाद दिया. जब श्रमिकों से टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि हम गुजरात से 510 रुपये का टिकट लेकर चले हैं.

जिला प्रशासन द्वारा ट्रेन से आए हुए श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान कासगंज स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के बृज क्षेत्र के अघ्यक्ष रजनीकान्त माहेश्वरी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे रहे. साथ ही कासगंज के जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम और सीओ सहित जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित रहे.

कासगंज: लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों का ट्रेनों से घर वापस आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुजरात के आनंद जंक्शन से 1,359 मजदूरों को लेकर ट्रेन कासगंज पहुंची. बीते 24 घंटे में गुजरात से चली तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग जिले में पहुंचे हैं.

कासगंज पहुंची तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुबह 8.30 बजे कासगंज पहुंची. इस दौरान वहां पहले से उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने उतरने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की.

कासगंज पहुंचे इन श्रमिकों ने बताया कि उन्हें ट्रेन में बैठते समय खाने का पैकेट और पानी का बोतल दिया गया था. इसके बाद रास्ते में उन्हें बिस्कुट और चाय दी गई. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की सरकार को धन्यवाद दिया. जब श्रमिकों से टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि हम गुजरात से 510 रुपये का टिकट लेकर चले हैं.

जिला प्रशासन द्वारा ट्रेन से आए हुए श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान कासगंज स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के बृज क्षेत्र के अघ्यक्ष रजनीकान्त माहेश्वरी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे रहे. साथ ही कासगंज के जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम और सीओ सहित जिले के सभी आलाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.