कासगंज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. जहां बीते एक पखवाड़े में चोरों ने सदर कोतवाली से तीन सौ मीटर की दूरी पर दो सर्राफा कारोबारियों की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसी क्रम में बीती सोमवार की रात भी चोरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के बारहद्वारी घंटाघर स्थित कनक ज्वैलर्स की दुकान में लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी चोर चुरा कर ले गए. वहीं सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी सहित सीओ सिटी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. पीड़ित सर्राफा कारोबारी पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि मेरी दुकान में डिस्प्ले (काउंटर) में रखा 70-80 ग्राम सोना और दो किलो चांदी चोर चुरा ले गए हैं.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: वीरांगना दल की सखी सहेलियों का प्रशिक्षण शुरू, 3 दिन तक चलेगा प्रशिक्षण
साथ ही चोर 5 से 6 लाख रुपये की चोरी मेरी दुकान से कर ले गए. पीड़ित ने तहरीर देते हुए जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करने की अपील की है. वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी कासगंज डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए सर्विलांस टीम के साथ सीओ सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई गई हैं.