कासगंज: योगी सरकार भले ही अपराधियों को प्रदेश छोड़ने का फरमान जारी कर चुकी हो लेकिन अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी जिले में देखने को मिली है. लूट में नाकाम रहने पर लुटेरों ने एक बकरी व्यापारी महावीर को गोली मार दी. घायल व्यापारी को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.
व्यापारी को लूट के इरादे से मारी गोली
- मामला बरेली मैनपुरी हाइवे के ग्राम ढकपुरा के पास मोर्चा गांव की पुलिया का है.
- ग्राम ल्योढ़ईया निवासी महावीर पुत्र सियाराम एक बकरी व्यापारी है.
- सुबह बकरी खरीदने के लिए व्यापारी डेढ़ लाख रुपये लेकर अलीगंज के पशु पेंठ जा रहा था.
- व्यापारी मोर्चा गांव की पुलिया के पास पहुंचा ही था कि तभी दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया.
- बदमाशों ने तमंचा लगाकर व्यापारी से लूट का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें:- कासगंजः 23 दिन में सुनावाई पूरी, दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
- व्यापारी ने जब भागने का प्रयास किया तो लुटेरों ने व्यापारी के पैर में गोली मार दी.
- आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े, जिसके चलते लुटेरे भाग गए.
- दरियावगंज चौकी इंचार्ज शिवकुमार ने घायल महावीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायल व्यापारी को अलीगढ़ रेफर कर दिया.