कासगंजः जिले में एक दारोगा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. बुधवार को सोरो कोतवाली थाना के चौकी इंचार्ज ने अपने किराए के घर में आत्महत्या कर ली. दारोगा के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना स्थल पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. फिलहाल, दारोगा के आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे सोरों कोतवाली पर तैनात दारोगा तिरुमल सिंह ने अपने किराए के आवास पर आत्महत्या कर ली. दारोगा के आत्महत्या की जानकारी जब उन्हें हुई तो आनन-फानन में उतारकर जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसपी सौरभ दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी अवध किशोर प्रसाद, एएसपी जितेंद्र दुबे सहित कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे थे.
एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बुधवार रात को सोरों कोतवाली पर तैनात उप निरीक्षक तिरुमल सिंह की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सभी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पुलिसकर्मी तिरुमल सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. एसपी ने बताया कि उप निरीक्षक तिरुमल सिंह सोरों कस्बे में ही किराए के घर में अकेले रहते थे. वह मूलतः आगरा के रहने वाले थे. उनका परिवार भी आगरा में रहता है. मृतक दारोगा के दो और भाई कासगंज में ही पुलिस विभाग में तैनात हैं. उनके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है.आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. विभाग दारोगा के परिवार के संपर्क में हैं. जो भी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Firozabad Crime News: मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की 11 साल के बेटे की हत्या, पिता का आरोप