कासगंजः जिले के पटियाली क्षेत्र के नगला हीरा इलाके में अवैध कच्ची शराब कई इलाकों में कुटीर उद्योग के रूप में फल-फूल रही है. मंगलवार को पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक शराब माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली.
गौरतलब है कि नगला हीरा में स्थानीय लोग बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करते हैं. वर्षों से इन इलाकों में पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है. हालांकि पुलिस कच्ची शराब के निर्माण और इस कारोबार को रोक पाने में नाकाम रही है.
शराब माफिया अजयपाल पिछले 8 वर्षों से अवैध शराब के धंधे में लिप्त था. अजयपाल और उसके परिजनों पर लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है.
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा कच्ची शराब का निर्माण अवैध रूप से रोजी रोटी के लिए किया जा रहा है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी से बातचीत हुई है. उन लोगों को समाज की धारा से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वह पुनः शराब के कारोबार से न जुड़ें. एसपी ने आगे भी शराब और भूमाफिया पर सख्त कार्यवाही की बात कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप