कासगंज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान (roads pothole free Campaign) की अंतिम तारीख 15 नवंबर नजदीक आ रही है. ऐसे में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी हाथों में लालटेन और टॉर्च लेकर सड़कों पर निकल पडे़. उनका कहना है कि वह गड्ढे तलाश रहे है, जो कि उन्हें तो दिखाई दे रहे है. लेकिन शायद सरकार और प्रशासन को नहीं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कासगंज एटा बॉर्डर (Kasganj Etah Border) पर औन घाट से एटा तक की 16 किलोमीटर तक की पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने जर्जर सड़क को बनवाने को लेकर सरकार और प्रशासन को जगाने का एक अनोखा तरीका निकाला. जी हां सपा नेता हाथों में टॉर्च और लालटेन लेकर सड़क को ढूंढते हुए नजर आए. कहा कि प्रशासन तो सो रहा है. हम भी देखें आखिर औन घाट से एटा तक का मार्ग गया तो गया कहां. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीण उमेश चंद ने बताया कि काफी समय से यह सड़क जर्जर हालत में है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है. यहां पर एक सांसद और दो बीजेपी के विधायक है. बावजूद इसके इस सड़क के हालात नहीं सुधरे. 15 नवंबर नजदीक है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन इस मार्ग को सही कर पाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें- अवैध रूप से चल रहे 2 डिलीवरी सेंटरों पर SDM की छापेमारी, संचालकों पर FIR