ETV Bharat / state

कासगंज: कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, एसपी ने लहरा घाट का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के कासगंज के लहरा गंगा घाट पर सावन का महीना शुरु होते ही कांवड़ियों का तांता लगना शुरु हो गया है. जिसे देखते हुए लहरा घाट पहुंचकर एसपी सुशील घुले ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

लहरा घाट पहुंचकर SP ने लिया जायजा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:44 AM IST

कासगंज: सावन का महीना आते ही लहरा गंगा घाट पर दूरदराज से मन में आस्था लिए कावड़िए यहां आते हैं. अधिकतर कांवड़िया मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से आते हैं. इन सभी कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एसपी सुशील घुले ने लहरा गंगा घाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

लहरा घाट पहुंचकर SP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा.

यहां आने वाले कांवड़ियों का क्या कहना है-

  • हम यहां पिछले छह-सात साल से आ रहे हैं.
  • हर साल हम अपना कावड़ यहीं से भरते हैं.
  • हम भोले बाबा से जो भी मांगते हैं वो हमें मिल जाता है.

आज कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया, जिसमें हमें बारिश में भीगते हुए ड्यूटी करते हुए एसआई और कांस्टेबल दिखाई दिए हैं. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं मिली है. साथ ही हमें आसपास के जनपदों एटा, हाथरस और अलीगढ़ से फोर्स उपलब्ध कराई गई है. जनपद की पुलिस के साथ विशेष रूप से जल पुलिस की भी गंगा घाट पर व्यस्था की गई है. जो सतर्कता से कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है.
-सुशील घुले, एसपी

कासगंज: सावन का महीना आते ही लहरा गंगा घाट पर दूरदराज से मन में आस्था लिए कावड़िए यहां आते हैं. अधिकतर कांवड़िया मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से आते हैं. इन सभी कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एसपी सुशील घुले ने लहरा गंगा घाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

लहरा घाट पहुंचकर SP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा.

यहां आने वाले कांवड़ियों का क्या कहना है-

  • हम यहां पिछले छह-सात साल से आ रहे हैं.
  • हर साल हम अपना कावड़ यहीं से भरते हैं.
  • हम भोले बाबा से जो भी मांगते हैं वो हमें मिल जाता है.

आज कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया, जिसमें हमें बारिश में भीगते हुए ड्यूटी करते हुए एसआई और कांस्टेबल दिखाई दिए हैं. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं मिली है. साथ ही हमें आसपास के जनपदों एटा, हाथरस और अलीगढ़ से फोर्स उपलब्ध कराई गई है. जनपद की पुलिस के साथ विशेष रूप से जल पुलिस की भी गंगा घाट पर व्यस्था की गई है. जो सतर्कता से कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है.
-सुशील घुले, एसपी

Intro:Place - Kasganj
Date - 27 July 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


जहां सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है वहीं कासगंज जनपद के लहरा गंगा घाट पर कावड़ियों का तांता लगना शुरू हो गया है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा आज एस पी कासगंज सुशील घुले ने लहरा गंगा घाट पर पहुंच कर लिया।


Body:आपको बता दें कि सावन के माह में दूरदराज से मन में आस्था लिए कावड़िए यहां आते हैं और काँवड को पैदल अपने घर तक ले जाते हैं। जिसमें अधिकांश कावड़िए मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से आते हैं। जब हमने वहां कावड़ लेने आए कावड़ियों से बात की तो उन्होने बताया कि हम यहां पिछले छह-सात साल से प्रतिवर्ष अपनी कावड़ भरने आते हैं। श्रद्धालुओं का कहना था कि हम भोले बाबा से जो कुछ भी मांगते हैं वह हमें मिल जाता है।

वहीं आज कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसपी कासगंज सुशील घुले ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया सभी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। जिसमें हमें बारिश में भीगते हुए ड्यूटी करते हुए एसआई और कांस्टेबल दिखाई दिए हैं किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं मिली।

साथ ही कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमें डीआईजी साहब से किये गये अनुरोध पर आसपास के जनपदों एटा, हाथरस और अलीगढ़ से फोर्स उपलब्ध कराई गई है। जिसमें जनपद की पुलिस के साथ विशेष रूप से जल पुलिस की भी गंगा घाट पर व्यस्था की गई है जो सतर्कता से कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है।


Conclusion:बाइट - श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.