कासगंज: जनपद की तहसील पटियाली के गंजडुंडवारा रोड स्थित तंबाकू की दो फर्मों एवी इंटरप्राइजेज और रसूल अहमद एण्ड संस पर कल शाम एसआईबी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की थी. टीम देखते ही फर्म संचालक मौके से फरार हो गए थे. जिसके चलते एसआईबी की टीम को पूरी रात रुकना पड़ा.
छापेमारी से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप
- आज एसआईबी की टीम ने कासगंज के गंजडुंडवारा रोड पर दो तंबाकू फर्म पर छापेमारी की.
- छापेमारी में दोनों फर्मों में भारी टैक्स चोरी का मामला सामने आया.
- दोनों फर्मों पर वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर 14 लाख 41000 का जुर्माना किया गया.
- एसआईबी की इस कार्रवाई से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
एसआईबी की इस कार्रवाई ने यह बात तो साबित कर दी है कि तंबाकू व्यापारी बड़े पैमाने पर कर चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. ऐसी में अनेक फर्मों पर कार्रवाई की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ेंः- कासगंज: सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दो क्लीनिक सील
उक्त दोनों फर्म के स्टॉक में अनियमितता थी. फर्म ने माल बेच दिया था और टैक्स नहीं जमा किया. जिसके चलते एबी इंटरप्राइजेज पर टैक्स चोरी में 2 लाख 10हजार 372 रुपये का जुर्माना किया गया और रसूल अहमद एंड कंपनी पर 12 लाख 31 हजार 22 रुपये जुर्माना किया गया.
राजेन्द्र प्रसाद, एसआईबी कमिश्नर