ETV Bharat / state

कासगंज: जीएसटी चोरी कर रहीं तंबाकू की फर्मों पर एसआईबी का छापा

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गुरुवार को एसआईबी टीम ने दो तंबाकू फर्मों पर छापेमारी की. जिसमे टैक्स चोरी का मामला सामने आया एसआईबी (वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ) ने दोनों फर्मों पर 14 लाख 41000 का जुर्माना लगाया है.

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 9:04 AM IST

जीएसटी चोरी कर रहीं तंबाकू की फर्मों पर एसआईबी का छापा.

कासगंज: जनपद की तहसील पटियाली के गंजडुंडवारा रोड स्थित तंबाकू की दो फर्मों एवी इंटरप्राइजेज और रसूल अहमद एण्ड संस पर कल शाम एसआईबी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की थी. टीम देखते ही फर्म संचालक मौके से फरार हो गए थे. जिसके चलते एसआईबी की टीम को पूरी रात रुकना पड़ा.

जीएसटी चोरी कर रहीं तंबाकू की फर्मों पर एसआईबी का छापा.

छापेमारी से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप

  • आज एसआईबी की टीम ने कासगंज के गंजडुंडवारा रोड पर दो तंबाकू फर्म पर छापेमारी की.
  • छापेमारी में दोनों फर्मों में भारी टैक्स चोरी का मामला सामने आया.
  • दोनों फर्मों पर वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर 14 लाख 41000 का जुर्माना किया गया.
  • एसआईबी की इस कार्रवाई से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


एसआईबी की इस कार्रवाई ने यह बात तो साबित कर दी है कि तंबाकू व्यापारी बड़े पैमाने पर कर चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. ऐसी में अनेक फर्मों पर कार्रवाई की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ेंः- कासगंज: सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दो क्लीनिक सील

उक्त दोनों फर्म के स्टॉक में अनियमितता थी. फर्म ने माल बेच दिया था और टैक्स नहीं जमा किया. जिसके चलते एबी इंटरप्राइजेज पर टैक्स चोरी में 2 लाख 10हजार 372 रुपये का जुर्माना किया गया और रसूल अहमद एंड कंपनी पर 12 लाख 31 हजार 22 रुपये जुर्माना किया गया.
राजेन्द्र प्रसाद, एसआईबी कमिश्नर

कासगंज: जनपद की तहसील पटियाली के गंजडुंडवारा रोड स्थित तंबाकू की दो फर्मों एवी इंटरप्राइजेज और रसूल अहमद एण्ड संस पर कल शाम एसआईबी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की थी. टीम देखते ही फर्म संचालक मौके से फरार हो गए थे. जिसके चलते एसआईबी की टीम को पूरी रात रुकना पड़ा.

जीएसटी चोरी कर रहीं तंबाकू की फर्मों पर एसआईबी का छापा.

छापेमारी से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप

  • आज एसआईबी की टीम ने कासगंज के गंजडुंडवारा रोड पर दो तंबाकू फर्म पर छापेमारी की.
  • छापेमारी में दोनों फर्मों में भारी टैक्स चोरी का मामला सामने आया.
  • दोनों फर्मों पर वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर 14 लाख 41000 का जुर्माना किया गया.
  • एसआईबी की इस कार्रवाई से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


एसआईबी की इस कार्रवाई ने यह बात तो साबित कर दी है कि तंबाकू व्यापारी बड़े पैमाने पर कर चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. ऐसी में अनेक फर्मों पर कार्रवाई की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ेंः- कासगंज: सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दो क्लीनिक सील

उक्त दोनों फर्म के स्टॉक में अनियमितता थी. फर्म ने माल बेच दिया था और टैक्स नहीं जमा किया. जिसके चलते एबी इंटरप्राइजेज पर टैक्स चोरी में 2 लाख 10हजार 372 रुपये का जुर्माना किया गया और रसूल अहमद एंड कंपनी पर 12 लाख 31 हजार 22 रुपये जुर्माना किया गया.
राजेन्द्र प्रसाद, एसआईबी कमिश्नर

Intro:कासगंज में आज एस आई बी की टीम ने छापामारी कर टैक्स चोरी कर रही तंबाकू की दो फर्मों पर वित्तीय अनियमितताएं मिलने पर 14 लाख ₹41000 का जुर्माना किया है। एस आई बी की इस कार्यवाही से तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


Body: वीओ-1- दरअसल जनपद कासगंज की तहसील पटियाली के गंजडुंडवारा रोड स्थित तंबाकू की दो फर्मों एवी इंटरप्राइजेज और रसूल अहमद एण्ड संस् पर कल शाम एसआईवी की टीम ने छापा मार कार्यवाही की थी। टीम देखते ही फर्म संचालक मौके से फरार हो गए थे। जिसके चलते एसआईबी की टीम को पूरी रात रुकना पड़ा।

वीओ-2- स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद ने बताया उक्त दोनों फर्म के स्टॉक में अनियमितता थी।फर्म ने माल बेच दिया था और टैक्स नहीं जमा किया था।
जिसके चलते ए बी इंटरप्राइजेज पर टैक्स चोरी में ₹2 लाख 10हज़ार 372₹ का जुर्माना किया गया व रसूल अहमद एंड संस कंपनी पर 12लाख 31 हज़ार 22₹जुर्माना किया गया। एसआईवी की इस कार्रवाई से तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बाइट-राजेन्द्र प्रसाद -एसआईबी कमिश्नर


Conclusion:एसआईवी की इस कार्यवाही ने यह बात तो साबित कर दी कि यह बात साबित कर दी तंबाकू व्यापारी बड़े पैमाने पर कर चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। ऐसी अनेक फर्मों पर कार्रवाई की आवश्यकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.