कासगंज : एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ कासगंज का जिला अस्पताल इस समय मात्र 6 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है. 36 डॉक्टरों का काम 6 डॉक्टर होने के चलते यहां आने वाले मरीज परेशान रहते हैं. डॉक्टर के इंतजार में मरीज हलकान नजर आते हैं.
यहां स्टॉफ की कमी है-
- अस्पताल में होने चाहिए 36 डॉक्टर.
- 36 की जगह यहां केवल 6 डॉक्टर ही हैं.
- कई मरीजों ने बताया कि उनके मर्ज की सही जांच तक नहीं की जाती है.
- वे एक्स-रे या अल्ट्रासाउंड के लिए कहते हैं, तो डॉक्टर दवाई देकर ही चलता कर देते हैं.
- चर्म रोग का इलाज कराने आई महिला मरीज ने बताया कि यहां चर्म रोग के डॉक्टर नहीं है.
हमारे यहां डॉक्टरों की कमी है. एक भी सर्जन नहीं है, फिजिशियन नहीं है. हम लोग डबल ड्यूटी कर रहे हैं. पोस्टमार्टम भी कर रहे हैं. एक सर्जन डॉक्टर बंसल हैं, जो अलीगढ़ से सप्ताह में 2 बार आते हैं. महिलाओं को छोड़ के बाकी सारे स्पेशलिस्ट् की जगह खाली है.
- कृष्ण अवतार, प्रभारी सीएमएस