कासगंज : जिले के सनौड़ी खास गांव के एक खेत में लगे तारों में बिजली के करंट के चलते सात गोवंशों की मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
दरअसल, मामला कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थानाक्षेत्र के सनौड़ी खास गांव का है. यहां के रहने वाले एक किसान विद्याचरण शाक्य ने अपने खेत के चारों ओर स्टील के तार लगा रखे थे. इसके साथ ही फसल को पशुओं से बचाने के लिए खेत में लगे तारों में बिजली के तारों से जोड़ दिया. मंगलवार की रात काफी संख्या में गोवंश खेतों में चरते हुए पहुंचे, तो इस दौरान सात गोवंश खेत में लगे तारों की चपेट में आ गए. इस दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- जानवरों से फसल बचाने के लिए किसान ने कटीले तारों में दौड़ाया करंट, मजदूर की मौत
बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह, तहसीलदार पटियाली राजीव निगम और भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद गायों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार कराया गया. मामले में उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी किसान विद्याचरण शाक्य के खिलाफ सिकंदरपुर वैश्य थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप