कासगंज : कासगंज में बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कासगंज कानपुर और मथुरा कासगंज रेल मार्ग (Mathura Kasganj Rail Route) पर ट्रेन में चोरी और छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 17 मोबाइल फोन बरामद किया गया. इस पूरे मामले में आरपीएफ कासगंज के प्रभारी राम प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी दी.
कासगंज मथुरा और कासगंज कानपुर रुट पर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल चोरी व छिनैती की घटना बढ़ने से जीआरपी व आरपीएफ ने सयुंक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लाखों के मोबाइल बरामद किए हैं.
कासगज कानपुर व मथुरा कासगज ट्रैक पर आए दिन ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी या गुम होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी बीच कासगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर खडे़ दो युवकों को रोका तो वह वहां से भागने की फिराक में थे. उन युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी किए गए 17 मोबाइल टीम ने बरामद किए.
पकड़े गए बदमाश सुरजीत उर्फ दीपू व रोहित ग्राम अल्हदीपुर थाना सहावर के रहने वाले निकले. जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि हम लोग कासगज मथुरा व कानपुर ट्रैक पर यात्रा कर रहे यात्रियों के सो जाने के बाद ट्रेन से मोबाइल चोरी कर भाग जाते थे. इन चोरी किए मोबाइल को बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करते थे.
इसे भी पढेः औरैया: ट्रेन में लूटपाट करने वाला गैंग चढ़ा आरपीएफ के हत्थे
इस पूरे मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी राम प्रताप सिह ने बताया कि ट्रेन में आए दिन मोबाइल चोरी की घटना बढ़ जाने के कारण यह हमारे लिए चुनौती थी. इसी को लेकर प्लेटफार्म पर चेकिंग कै दौरान दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए जिनके पास से 17 मोबाइल मिले हैं. इनकी कीमत 2 लाख के करीब है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप