कासगंजः जनपद की पटियाली कोतवाली के डाकघर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि 4 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने डाकघर में घुसकर 83 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामलाः
- पटियाली कोतवाली के डाकघर में नकाबपोश 4 लुटेरों ने सभी कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर बक्से में रखे 83 हजार रुपये लूट लिए.
- उसके बाद गोल्ड की मांग करने लगे, लेकिन कर्मचारी ने बताया कि डाकघर में गोल्ड नहीं रखा जाता.
- उसके बाद सभी लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
नकाबपोश 4 लुटेरों ने सभी को गन प्वाइंट पर लेकर बक्से में रखे 83000 रुपये निकाल लिए.
-रमेश भारती, पोस्टमास्टर
एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि डाकघर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे और गेट पर कोई गार्ड नहीं था. इस मामले में जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.