ETV Bharat / state

कासगंज में बाइक से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा, एक की मौत - कासगंज में सड़क हादसा

Road Accident in Kasganj : हादसा यूपी के कासगंज में हुआ. सिपाही ढोलना कोतवाली में तैनात था और बुलंदशहर का रहने वाला था. रात में गश्त करते समय हादसा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 5:05 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से गश्त कर रहे बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. इसमें एक सिपाही की मौत हो गई. सोमवार को पुलिस ने सिपाही के पार्थिव शरीर को कांधा दिया, जिसके बाद अंतिम सलामी दी गई. सिपाही को कासगंज एसपी ने भी कांधा दिया.

कासगंज की ढोलना कोतवाली में तैनात सिपाही उपेंद्र नाथ और दीपक रविवार देर रात अपनी बाइक से ऑन ड्यूटी गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान ग्राम हरनाठेर घिनौना रोड पर नगला केहर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार सिपाहियों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते सिपाही दीपक और उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

दूसरा सिपाही अस्पताल में भर्तीः घटना की सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे और क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल दोनों घायल सिपाहियों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सिपाही दीपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दूसरे सिपाही उपेंद्र नाथ की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

कार चालक हादसे के बाद फरार हो गयाः सिपाही दीपक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. लेकिन, कार का चालक भाग जाने में सफल रहा. घटना की जानकारी पर पहुंचे दीपक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार की दोपहर पुलिस लाइन कासगंज में सिपाही दीपक के पार्थिव शरीर को एसपी सौरभ दीक्षित ने कांधा दिया.

सिपाही को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरः इसके बाद गमगीन माहौल में सिपाही दीपक को अंतिम सलामी देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तमाम पुलिसकर्मियों और मृतक के परिवारी जनों रिश्तेदारों ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सिपाही दीपक बुलंदशहर जनपद की अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था. जबकि घायल सिपाही उपेंद्र नाथ मेरठ का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः दिल दहला देगा Video, बीच हाईवे पर मस्ती कर रहा था युवक, तभी तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया

कासगंज: यूपी के कासगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सामने से गश्त कर रहे बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. इसमें एक सिपाही की मौत हो गई. सोमवार को पुलिस ने सिपाही के पार्थिव शरीर को कांधा दिया, जिसके बाद अंतिम सलामी दी गई. सिपाही को कासगंज एसपी ने भी कांधा दिया.

कासगंज की ढोलना कोतवाली में तैनात सिपाही उपेंद्र नाथ और दीपक रविवार देर रात अपनी बाइक से ऑन ड्यूटी गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान ग्राम हरनाठेर घिनौना रोड पर नगला केहर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवार सिपाहियों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते सिपाही दीपक और उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

दूसरा सिपाही अस्पताल में भर्तीः घटना की सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे और क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल दोनों घायल सिपाहियों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने सिपाही दीपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दूसरे सिपाही उपेंद्र नाथ की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

कार चालक हादसे के बाद फरार हो गयाः सिपाही दीपक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. लेकिन, कार का चालक भाग जाने में सफल रहा. घटना की जानकारी पर पहुंचे दीपक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार की दोपहर पुलिस लाइन कासगंज में सिपाही दीपक के पार्थिव शरीर को एसपी सौरभ दीक्षित ने कांधा दिया.

सिपाही को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरः इसके बाद गमगीन माहौल में सिपाही दीपक को अंतिम सलामी देते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तमाम पुलिसकर्मियों और मृतक के परिवारी जनों रिश्तेदारों ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सिपाही दीपक बुलंदशहर जनपद की अनूप शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था. जबकि घायल सिपाही उपेंद्र नाथ मेरठ का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः दिल दहला देगा Video, बीच हाईवे पर मस्ती कर रहा था युवक, तभी तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.