कासगंज: शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कासगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल द्वारा फर्रुखाबाद से लेकर कासगंज का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान रेलवे महाप्रबंधक ने कही ये बातें-
- रेलवे के मण्डल के अनुसार एक रूटीन निरीक्षण किया जाता है.
- रेलवे स्टेशन की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया जाता है.
- महाप्रबंधक ने शौचालय, टिकट विंडो सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया.
- अगले 3 सालों में रेलवे की सारी लाइनें ब्रॉडगेज हो जाएंगी.
- आगामी समय में सारी रेलवे रूट इलेक्ट्रिक हो जाएंगे.
- दरियावगंज के स्थानीय निवासियों ने कई मांगों को लेकर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें: देश और प्रदेश सरकार के विरोध में निकले सपाई, 150 कार्यकर्ता गिरफ्तार