कासगंज: कोतवाली कासगंज क्षेत्र के में बीते दिनों एक महिला की हत्या हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है.
जानें पूरा मामला
दरअसल 24 जून को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहन गली गद्दीयान में खेलते समय बच्चों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बच्चों के परिजनों में भी कहा-सुनी हुई. फिलहाल स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. लेकिन देर रात राज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला के घर में घुसकर गोलीबारी की. इस दौरान महिला को गोली लग गई.
परिजन महिला को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तंमचे के अलावा कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.