ETV Bharat / state

कासगंज में पिटाई से मजदूर की मौत, दारोगा ने FIR के बदले मांगे 50 हजार - कासगंज पुलिस

यूपी के कासगंज जिले में दबंगों ने एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बदायूं-मैनपुरी हाइवे पर प्रदर्शन किया. परिवार वालों का आरोप है कि दारोगा एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है.

kasganj
दबंगों की पिटाई से ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मौत.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 3:44 PM IST

कासगंज: जिले में दबंगों ने एक ईंट-भट्ठा मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बदायूं-मैनपुरी हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल पहुंच गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. वहीं पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के बदले में दारोगा पर पचास हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला अमीर का है, जहां विगत 26 जून को ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर पिंटू अपना हिसाब करने के बाद घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में ही दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. परिजनों का कहना है कि युवक का गमछे से मुंह बंद कर उसे पीटा गया, जिसके बाद परिजन कोतवाली पटियाली शिकायत करने पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही चिकित्सीय परीक्षण कराया गया.

दबंगों की पिटाई से ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मौत.

पहले भी हुई थी लड़ाई
मृतक के भाई रिंकू ने बताया कि आरोपियों से पहले भी लड़ाई हो चुकी थी. उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और न ही इस बार पुलिस ने कोई कार्रवाई की. रिंकू का कहना है कि उसके भाई के शरीर पर घाव के काफी निशान हैं. रिंकू का आरोप है कि दरियावगंज चौकी पर तैनात दारोगा पीयूष कुमार को घटना की जानकारी दी गई. दारोगा ने कार्रवाई करने के लिए पचास हजार रुपये मांगे. काफी देर बाद दारोगा पीयूष कुमार मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों के बयान दर्ज किए.

इस मामले में सोमवार यानी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मामले में नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

कासगंज: जिले में दबंगों ने एक ईंट-भट्ठा मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बदायूं-मैनपुरी हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल पहुंच गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. वहीं पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के बदले में दारोगा पर पचास हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला अमीर का है, जहां विगत 26 जून को ईंट-भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर पिंटू अपना हिसाब करने के बाद घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में ही दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. परिजनों का कहना है कि युवक का गमछे से मुंह बंद कर उसे पीटा गया, जिसके बाद परिजन कोतवाली पटियाली शिकायत करने पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही चिकित्सीय परीक्षण कराया गया.

दबंगों की पिटाई से ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मौत.

पहले भी हुई थी लड़ाई
मृतक के भाई रिंकू ने बताया कि आरोपियों से पहले भी लड़ाई हो चुकी थी. उस समय भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और न ही इस बार पुलिस ने कोई कार्रवाई की. रिंकू का कहना है कि उसके भाई के शरीर पर घाव के काफी निशान हैं. रिंकू का आरोप है कि दरियावगंज चौकी पर तैनात दारोगा पीयूष कुमार को घटना की जानकारी दी गई. दारोगा ने कार्रवाई करने के लिए पचास हजार रुपये मांगे. काफी देर बाद दारोगा पीयूष कुमार मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों के बयान दर्ज किए.

इस मामले में सोमवार यानी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मामले में नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.