कासगंज: जनपद की थाना ढोलना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर अपराधियों मुकेश शर्मा पुत्र पुष्पदेव शर्मा, पंचराम पुत्र डब्बल सिंह, राकेश कुमार पुत्र भोजराज सिंह को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं और विभिन्न थानों में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
![बदमाशों के पास से बरामद पोनिया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kas-01-arrested-accused-video-up10018_06012021153111_0601f_1609927271_964.jpg)