कासगंज: जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में 5 फरवरी को महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसकी महिला के पति द्वारा थाने दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में 5 फरवरी को एक महिला के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म के मामले की रिपोर्ट पति द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस की सर्विलांस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें- कासगंजः जेई ने चलाया चेकिंग अभियान, 18 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
शनिवार को थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी सतीश सिंह को थाना सिढ़पुरा से गिरफ्तार कर लिया है. सीओ गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मात्र 48 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.