कासगंज: जिला पुलिस ने चौहरे हत्याकांड में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है. बता दें कि परिजनों ने 15 लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी, इसमें से 12 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला
बीती 26 जुलाई को सोरों थाना क्षेत्र के होड़लपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां चार लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. इस हमले में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में परिजनों ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को एक अन्य आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. भूप सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.